himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाकांगड़ाकिन्नौरकुल्लूचंबाबिलासपुरमंडीलाहुल-स्पीतिशिमलासिरमौरसोलनहमीरपुरहिमाचल

महंगाई ने आम जनमानस की कमर तोड़ कर रख दी: मुकेश अग्निहोत्री

ब्यूरो चीफ ( कुसुमलता)
ऊना । पिछले कल से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर नारकंडा से आक्रोश रैली का आगाज हुआ। उसी कड़ी में आज प्रदेश के ऊना व सिरमौर में इस रैली का आयोजन हुआ, ऊना में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के नेतृत्व मे जिला के मौजूदा विधायकों समेत अनेक कांग्रेसियों ने ऊना के एमसी पार्क में इकट्ठे होकर प्रदेश सरकार की नीतियों को कोसा।


नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि ,प्रदेश में मंहगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है और लोग त्राहिमाम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोविड काल के दौरन लगभग 3500 लोग अपनी जान गवां चुके हैं। प्रदेश सरकार को चाहिए कि सभी मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये मुआवजे दे, उन्होंने कहा कि हर जगह थप्पड़ कांड हो रहा है। चाहे कुल्लू की बात हो या फिर धर्मशाला की, लोगों मे प्रदेश सरकार के खिलाफ लगातार आक्रोश उतपन्न हो रहा है।

क्या सदर विधायक सतपाल रायजादा..
इस मौके पर ऊना सदर के विधायक सतपाल सिंह रायजादा ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार मिलकर हिमाचल के लोगो को कोई राहत नही दे पाई, उल्टा हिमाचल के लोगों पर लगातार मंहगाई का आलम स्थापित कर रही है। उन्होंने कहा कि आज की रैली में सिर्फ कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता नही बल्कि आम जनता भी मौजूद है। उन्होंने कहा कि आम आदमी की आज प्रदेश सरकार ने कमर तोड़ कर रख दी है। जिस कारण आज उनको मंहगाई के कारण खाने के लाले पड़ गए है, उन्होंने कहा कि डीजल और पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ रहे है। वही खाने के तेल व दालों के दाम भी आसमान छू रहे है।


वही जिला कॉंग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राणा रणजीत सिंह ने भी प्रदेश सरकार की नीतिओं को कोसा और कहा है कि आम जनता का जीना दुश्वार हो गया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार हिमाचल की जनता को मूर्ख बना रहे हैं।
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता विजय डोगरा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आकर हिमाचल की जनता को लॉलीपॉप देकर चले गए हैं। उन्होंने कहा कि असल मे मुख्यमंत्री खुद नही चाहते थे कि कुल्लू के लोग सड़क निर्माण को लेकर केंद्रीय मंत्री से मिले, उन्होंने कहा है कि प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है।

इस रोषप्रदर्शन में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, पूर्व मंत्री कुलदीप कुमार, एआईसीसी पूर्व सचिव राकेश कालिया, सदर विधायक सतपाल रायजादा, जिला अध्यक्ष राणा रणजीत सिंह, प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता विजय डोगरा, सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी सतीश बिट्टू ,अशोक ठाकुर, देशराज गौतम, सरोज शर्मा, जिला महिला अध्यक्ष उर्मिला शर्मा युवा कांग्रेस से अखिल अग्निहोत्री,राघव राणा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विवेक शर्मा, बलवान चंद विनोद बिट्टू, रविंद्र सहोड, सुरेंद्र ठाकुर,यंग ब्रिगेड प्रदेश अध्यक्ष सुदर्शन बबलू, एनएसयूआई सेवादल बीडीसी सदस्य कार्यकर्ताओं के साथ उपस्थित थे।

Related posts

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने किया परीक्षा केंद्रों का निर्धारण।

Sandeep Shandil

रिटेलर अगर पेमेंट फास्ट करेंगे तो ही व्यापार फास्ट हो पाएगा और करोना के कारण हुआ लोस कवर कर पाएंगे :एक व्यापारी

himexpress

केंद्र सरकार ने दिए हिमाचल को कम रेमेडेसिवेर इंजेक्शन, पढ़े पूरी खबर

Shubham Sharma

Leave a Comment