himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाकांगड़ाकिन्नौरकुल्लूचंबाबिलासपुरमंडीलाहुल-स्पीतिशिमलासिरमौरसोलनहमीरपुरहिमाचल

टीसीपी के दायरे से बाहर होंगे 20 गांव, जल शक्ति मंत्री ने सिफारिश करने दिया आश्वासन

दौलतपुर चौक। पराशर 

Advertisement

जल शक्ति, राजस्व, सैनिक कल्याण एवं बागवानी मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने रामलीला मैदानसभा स्थल पहुंचने पर गगरेट क्षेत्र के विधायक राजेश ठाकूर चिंतपूर्णी के विधायक बलवीर चौधरी व जल शक्ति विभाग के कर्मचारी पंचायतों से आए प्रतिनिधि ने जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर का गर्मजोशी से स्वागत किया व उन्हें शाल व टोपी दे कर समानित कियॉ ।

इस मौके जनसभा को संबोधित करते हुए जल शक्ति मंत्री ने कहा कि चिंतपूर्णी और गगरेट विधान सभाओं में हुए भारी विकास करवाने तथा चिंतपूर्णी व गगरेट की विधानसभाओ की समस्याओं को विधानसभा में कारगर ढंग से उठाने पर विधायक बलबीर चौधरी विधायक राजेश ठाकुर की पीठ थपथपाई और कहां की चिंतपूर्णी क्षेत्र के अम्ब ब गग्रेट क्षेत्र के दौलतपुर में जल शक्ति विभाग के नए सब डिवीजन खोले गए हैं तथा इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों में आईपीएच विभाग की पेयजल सिंचाई की सौ -सौ करोड़ की विकास योजना स्वीकृत गई है जिस से दोनों विधानसभाओ के लाखों लोगों को लाभ होगा

मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा की बलबीर चौधरी व राजेश ठाकुर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से अपनी दोनों विधानसभा क्षेत्रों जिनमे चिंतपूर्णी और गगरेट की 20 पंचायतों को टीसीपी एक्ट से बाहर करने की पुरजोर मांग उठाई थी उन्होंने कहा में टी सी पी कमेटी का चेयरमैन हूं मुझे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गगरेट और चिंतपूर्णी क्षेत्र के लोगों की टीसीपी समस्याओं को सुनने के लिए भेजा है

सभा में लोगों ने हाथ उठाकर जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर से गगरेट व चिंतपूर्णी क्षेत्र की पंचायतों को टीसीपी से बाहर करने की मांग की है महेंद्र सिंह ने कहा कांग्रेस सरकार ने ने टीसीपी काला कानून प्रदेश की जनता पर थोपा था प्रदेश में लोगों को टी सी पी एक्ट तहत बिजली का मीटर नल लगवाने व मकान बनाने के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि टीसीपी पर अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री कैबिनेट में रखूंगा तथा टीसीपी से गगरेट ब चिंतपूर्णी क्षेत्र की 20 पंचायतों इस कानून से निजात दिलाने की सिफारिश करूंगा । इस मौके पर गगरेट भाजपा मंडल अध्यक्ष सतपाल सिंह , भाजपा नेता विश्वजीत पटियाल, पूर्ण चंद के इलावा भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Related posts

2017 से निर्माणाधीन पुल का ढांचा गिराया जाएगा।

Sandeep Shandil

शाहपुर के रैत में स्कूटी की टक्कर से बुजुर्ग की मौत

Sandeep Shandil

भूमिगत गैस पाइपलाइन की सुविधा शुरू

Sandeep Shandil

Leave a Comment