हिम एक्सप्रेस ब्यूरो
टाहलीवाल (ऊना) जिला ऊना के इंटक के महासचिव नरेश ठाकुर ने बताया कि ऊना जिला के इंटक नेता 30 जून को हिमाचल प्रदेश के इंटक अध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्य बाबा हरदीप सिंह जी के नेतृत्व में राजीव भवन शिमला में शाम 6:00 बजे उनके आमंत्रित पर भेंट करेंगे और उससे पहले राजीव भवन में ही शाम 3:00 बजे प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में भी भाग लेंगे जिसकी अध्यक्षता भी प्रदेश इंटक अध्यक्ष बाबा हरदीप सिंह करेंगे। बैठक में प्रदेश इंटक द्वारा किए गए संघर्षों और कर्मचारियों की मांगों पर भी चर्चा की जाएगी।
और उसके बाद कांग्रेस के सह प्रभारी संजय सिंह से भी प्रदेश शिष्टमंडल के साथ भेंट करेंगे। उन्होंने बताया कि उना से इस बैठक में कामरेड जगत राम शर्मा के नेतृत्व ने बाबा इंदर सिंह, नरेश ठाकुर ,विजय राणा, जीके गौतम आदि भी इस बैठक में भाग लेने के लिए उनके साथ 30 जून दिन बुधवार को शिमला जा रहे है।