राजीव राणा, हरोली
हरोली विधानसभा के बीटन में 3 करोड़ की लागत से बनने वाली प्रस्तावित गौ अभ्यारण्य के स्थान का औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष व गो सेवा आयोग के अध्यक्ष अशोक शर्मा ने प्रशासनिक अधिकारियो के साथ निरक्षण किया । इस अवसर पर औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो राम कुमार ने बताया कि इस गौ अभ्यारण्य में 1500 से 2000 तक बे सहारा गाय बैल रखे जाएंगे व उनके लिए रहने , चारे व अन्य तरह की सुविधा इस अभ्यारण्य में होगी ।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र में जो भी आबारा पशु होगा उसे इस अभ्यारण्य में रखा जाएगा जिससे स्थानीय किसानों की फसलो का नुकसान बचेगा वही इस पशुओं को भी एक घर के रूप में रहने का स्थान मिलेगा । गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष अशोक शर्मा ने कहा कि प्रदेश में पहली बार गौ सेवा आयोग का गठन जयराम सरकार में हुआ है जिसमे प्रदेश में हजारों गौ माता को अब अपना अथाह मिला गया है जिससे उनका सही तरीके से रहन सहन , उनका उपचार गो रहा है व हजारो गौ धन ठीक होकर फिरसे सही जीवन जापन करने लगा है व थोड़े समय मे सड़को पर गौ धन नही मिलेगा ।
उन्होंने कहा कि जयराम सरकार जल्द गौ शालाओ के लिए अनुदान की राशि दोगुनी करने जा रही है जिससे गौ शाला संचालको को भी पेश आ रही आर्थिक परेशानी से निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति में गौ माता का विशेष स्थान है व इसी से प्रेरित होकर आज प्रदेश में अनेको स्थानों पर गौ अभ्यारण्य बन रहे है जिससे गौ माता को संरक्षण भी मिल रहा है। इस मौके पर एडीसी ऊना , भाजपा जिला अध्यक्ष मनोहर लाल , जिला परिषद ऊना उपाध्यक्ष केबल कृष्ण शर्मा , जिला परिषद सदस्य कमल सैनी ,बीटन के प्रधान सोहन सिंह , हरि बाबा , सुशील शर्मा , करणवीर सिंह सहित अन्य लोग भी मौजूद थे ।