ऊना, कमल अरोड़ा/ हरपाल सिंह
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दिशानिर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी ऊना जनाक्रोश सप्ताह कार्यक्रम के तहत भाजपा सरकार की आम जनता के हितों का हनन करने बाली दमनकारी नीतियों जिसमे किसानों का शोषण, बढ़ती हुई मेंहगाई, पेट्रोल डीज़ल के बढ़ते हुए दाम, बढ़ती हुई बेरोजगारी के खिलाफ 27 जून रविवार को सुबह 11 बजे रोष प्रदर्शन करेगी ।
इसमें नेता प्रतिपक्ष हिमाचल प्रदेश मुकेश अग्निहोत्री, ऊना सदर विधायक सतपाल सिंह रायजादा, पूर्व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप कुमार, भारतीय कांग्रेस के पूर्व सचिव राकेश कालिया मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी, जिला कांग्रेस कमेटी ऊना, सभी ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों, जिला युवा कांग्रेस ,ब्लॉक युवा कांग्रेस, जिला व ब्लॉक महिला कांग्रेस, जिला व ब्लॉक सेवादल, सेवादल यंग ब्रिगेड, जिला व ब्लॉक इंटक एवम एन.एस.यू.आई के सभी कार्यकर्ताओं व जिला ऊना कांग्रेस परिवार के सभी सदस्यों को सूचित किया जाता है, कि वह 27 जून रविवार को 11 बजे नगर परिषद पार्क ऊना में दल बल सहित पहुंचे।
जिला कांग्रेस कमेटी ऊना के अध्यक्ष राणा रणजीत सिंह ने सभी कांग्रेसी भाइयों व बहनों से आग्रह किया है कि सभी कोरोना नियमों का पालन करे व सभी अपना अपना मास्क लगा कर रखें, सोशल डिस्टेंस बना कर रखें।