ऊना, कमल अरोड़ा/हरपाल सिंह
जिला ऊना पुलिस द्वारा उद्घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए गये, विशेष अभियान के अंतर्गत ऊना पुलिस के पी.ओ सैल की टीम द्वारा पुलिस थाना अम्ब मे दर्ज अभियोग संख्या 161/09 में वर्ष 2017 मे एक केस में वांछित अपराधी को ग्रिफ्तार करने में सफलता हासिल की।
माननीय अदालत द्वारा अपराधी को उद्घोषित किया गया था और जिसकी पुलिस द्वारा लंबे समय से तलाश की जा रही रही। जिला पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने बताया की माननीय अदालत द्वारा उद्घोषित किये गये अपराधी वालो महतो उर्फ सुनील को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया व् अदालत में पेश किया जाएगा ।