himexpress
Breaking News
मंडीहिमाचल

कोरोना से मौत का ग्रास बने कर्मचारियों के आश्रितों को दिया जाए रोजगार: रोहित गुलेरिया

धर्मपुर मण्डी डी आर कटवाल
धर्मपुर:कोरोना से मौत का ग्रास बने कर्मचारियों के आश्रितों को रोजगार दिया जाए जिन्हे इस वक्त रोजी रोटी के लाले पड़े हुए हैं 26 जून 2021 को एचआरटीसी मंडलीय कर्मशाला जसूर में हिमाचल परिवहन मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्यार सिंह जी एवं महामंत्री श्री हरीश कुमार जी के द्वारा चलाए गए सदस्यता अभियान को आगे बढ़ाते हुए हिमाचल परिवहन मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री रोहित गुलेरिया जी की अध्यक्षता में सदस्यता अभियान चलाया गया जिसके तहत एचआरटीसी कर्मशाला में कार्यरत सभी पीस मील कर्मचारियों को सदस्यता दिलाई गई इस मौके पर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित गुलेरिया तथा प्रदेश सचिव रविंद्र सिंह ने मीडिया के माध्यम से सरकार से मांग की है कि पीस मील आधार पर काम कर रहे कर्मचारियों के लिए जल्द से जल्द स्थाई नीति बनाई जाए इस मौके पर हिमाचल परिवहन मजदूर संघ की सदस्यता ग्रहण करने वाले पीस मील कर्मचारी अपनी आपबीती सुनाते हुए भावुक हो गए कर्मचारियों ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि वे लोग एचआरटीसी में कई सालों से पीस मील आधार पर कार्य कर रहे हैं तथा कोरोना कॉल में भी लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं जिसकी वजह से उनके कई कर्मचारी साथी कोविड-19 की चपेट में आने से मौत के मुंह में चले गए हैं जिसकी वजह से मृतक कर्मचारियों के परिवारों को रोजी रोटी के लाले पड़ गए हैं कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें अपना परिवार पालने में बहुत समस्या आ रही है इसलिए वे सरकार से मांग करते हैं कि उनके लिए जल्द से जल्द कोई स्थाई नीति बनाई जाए तथा कोरोना काल में मौत के ग्रास बने कर्मचारियों के परिवारों को भी रोजगार दिया जाए पीड़ित कर्मचारियों की समस्याओं पर परिवहन मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने आगे आकर समर्थन किया है तथा सरकार से मांग की है कि पीस मिल कर्मचारियों की इस समस्या का स्थाई समाधान किया जाए

Advertisement

Related posts

कर्मचारियों को पेंशन मिलने में 3 से 4 माह लग रहे हैं

Sandeep Shandil

मोदी सरकार चली केजरीवाल सरकार के रास्ते। दिल्ली के फरिश्ते योजना” की तर्ज पर लॉन्च की ” गुड स्मार्टियंस योजना”- कल्याण भंडारी।  आदर्श आचार संहिता के बाद हिमाचल में भी होगी शुरू।

Sandeep Shandil

ना थके है पांव कभी, ना ही हिम्मत हारी है । हमने देखे है कई दौर, और आज भी सफर जारी है ।

Sandeep Shandil

Leave a Comment