ऊना, हिम एक्सप्रेस ब्यूरो
हरोली जनहितकारिणी सभा का एक प्रतिनिधि मण्डल शनिवार को डी एफ ओ ऊना से मिला। सभा की ओर से चेयरपर्सन डा. सतीश शर्मा तथा प्रवक्ता कंवर शिव शशि ने वरसात के मौसम मे पौधरोपण का प्रस्ताव वनाधिकारी के समक्ष रखा जिसे उन्होंने सहजता से स्वीकार करते हुए हरसंभव सहायता करने का आश्वासन दिया। सभा के चेयरमैन डा सतीश शर्मा ने कहा कि सभा वनविभाग के सहयोग से हरोलीक्षेत्र को हराभरा वनाने मे पूरा प्रयास करेगी। इस मुहिम के अंतर्गत अधिक मात्रा में ऑक्सीजन छोड़ने वाले , फलदार व औषधीय पौधे लगाए जाएंगे। इस दोरान बन विभाग व ग्राम पंचयतो का सहयोग लिया जायेगा। उन्होंने लोगो को देश हित मे वैक्सीन लगवाने जीवन वचाने के लिए प्रेरित भी किया।
previous post