हिम एक्सप्रेस ब्यूरो
स्वास्थ्य विभाग ऊना व प्रेस क्लब हरोली के सँयुक्त तत्वावधान में विश्व नशा निवारण दिवस कार्यक्रम का आयोजन हरोली के राजीव ग़ांधी कॉमन सर्विस सेंटर बाथू में किया गया।
जिसमें मुख्यातिथि के रूप में जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रमन कुमार शर्मा ने शिरकत की कार्यक्रम में प्रैस क्लब हरोली के अध्यक्ष गणपति गौतम द्बारा समरिति चिन्ह देकर सीएमओ ऊना रमन कुमार शर्मा को सम्मानित किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर ऋचा कालिया, जन सूचना एवं सूचना अधिकारी शारदा सारस्वत व जिला स्वास्थ्य शिक्षक गोपाल कृष्ण ने शिरकत की। कार्यक्रम में करीब 50 लोगो ने भाग लिया जिसमे एन आर एस टी स्कूल के प्रवासी बच्चे, राजकीय वरिष्ठ पाठशाला बाथू के छात्र छात्राओं ने अपनी उपस्तित दर्ज करवाई जिसमे भाषण प्रतियोगिता,चित्रकला प्रतियोगिता ,नारा प्रतियोगिता करवाई गई भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सपना चंदेल, द्वितीय स्थान तमन्ना व तीसरा स्थान मीनाक्षी देवी ने चटका,इसके इलाबा स्वथ्य विभाग द्वारा सभी भाग ले रहे 30 प्रतिभागियों को नगद पुस्कार देकर समानित किया गया
मुख्यातिथि जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रमन कुमार शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि क्षेत्रीय अस्तपाल ऊना में नई दिशा केंद्र खोला गया है एवं हर खण्ड में नशा छुड़ाने के लिए नई दिशा केंद्र के तहत महिला व पुरूष कांउसलर के साथ साथ मनोचिकित्सक जिला ऊना में तैनात किए गए है जिसमे नशे से सम्बंधित समस्याओं के बारे में विचार विमर्श किए जाते है
डॉक्टर रमन ने कहा कि पढाई के दबाव में मोबाईल के इस्तेमाल से व टीवी से बच्चे चिढचिढे हो रहे हैं।उन्होंने कहा कि आनलाईन पढ़ाई से बच्चे सटरैस में है बच्चों की दिनचर्य बनांए उन्होंने अभिभावकों से अपील कि बच्चों ने पूरा दिन कब पढना है कब खेलना कब बाहर किस संगत में जाना रहा है अभिभावक इसका ध्यान रखे। जन शिक्षा एवं सूचना अधिकारी शारदा सारस्वत ने अपने सबोधन मे कहा कि नशा युवा अवस्था के समय से भी शुरू होता है छोटे नशे से युबा बडे नशे की ओर बढता है।
उन्होंने कहा कि आसपास नशे के आदि बच्चे को देखते उसके अभिभावकों को बतांए।समय पर ईलाज से नशा छुडाया जा सकता है। इस अबसर पर स्वस्थ विभाग से बी सी सी समन्वयक कचन वाला, किशोर स्वस्थ काउंसलर सचिन, सीता प्रेस क्लब हरोली के प्रधान गणपति गौतम,अनुज, सुरिंदर चोपड़ा, विजय राणा, नवज्योति यूथ वेलफेयर सोसायटी के अध्य्क्ष नवीन महेश,स्यान अस्पताल के बाथड़ी के प्रबंधक सोमनाथ स्यान ,नीरज ,मोनिका शर्मा, रीता ,रीना ,रीता शर्मा, सहित