himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाकांगड़ाकिन्नौरकुल्लूचंबाबिलासपुरमंडीलाहुल-स्पीतिशिमलासिरमौरसोलनहमीरपुरहिमाचल

शनिवार को जिला ऊना में 47 स्थानों पर होगा कोविड वैक्सीनेशन, 18 प्लस से अधिक आयु के लाभार्थियों को लगाए जाएंगे कोविड के टीके

18 प्लस

ब्यूरो चीफ (कुसुमलता)
ऊना, 25 जून: 18 से 44 तथा 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए 26 जून को जिला के कुल 47 स्थानों पर कोविड टीकाकरण किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए डॉ. रमण कुमार शर्मा ने बताया कि अंब ब्लॉक के तहत 18 से 44 और 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों का 7 केंद्रों पर टीकाकरण किया जाएगा। जिसमें राधा स्वामी सत्संग घर अंब, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिंतपूर्णी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धुसाड़ा, एचएससी टकारला, एचएससी कुठियाड़ी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मसाल महंता व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर शामिल है।


उन्होंने कहा कि हरोली ब्लॉक में 9 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरोली, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुलैहड़, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाथड़ी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदसाली, जीपीएस पालकवाह, जीपीएस खड्ड, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंजावर आदि शामिल हैं। इसके अलावा 18 से 44 वर्ष के लिए न्यासा इंडस्ट्री तथा प्रीतिका इंडस्ट्री में भी टीकाकरण किया जाएगा।
डॉ. रमण ने कहा कि बसदेहड़ा में 11 स्थानों पर कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी। जिसमें 18 से 44 वर्ष के युवाओं के लिए एचएससी बसाल, एचएससी टक्का, पंचायत घर भटोली, एचएससी सासन, रावमापा डंगोली, पंचायत घर बसोली शामिल हैं। इसके अलावा 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए गुरूद्वारा सनोली, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देहलां, रावमापा बाल विद्यालय संतोषगढ़, रावमापा चलोला आदि स्थानों पर कोविड वैक्सीनेशन किया जाएगा। जीपीएस बसदेहडा में 18 से 44 तथा 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा।


सीएमओ ने कहा कि गगरेट ब्लॉक में 10 केंद्रों पर कोविड टीकाकरण किया जाएगा। जिसमें 18 से 44 वर्ष के युवाओं को रावमापा अंबोटा, जीडीसी दौलतपुर चौक, रावमापा भंजाल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मरवाड़ी, एचडब्ल्यूसी मावा कोहलां, एचडब्ल्यूसी नकड़ोह व रावमापा नंगल जरियाला आदि स्थानों पर टीकाकरण किया जाएगा। इसके अलावा 45 वर्ष से अधिक व्यक्तियों के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गगरेट व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दौलतपुर चौक में वैक्सीन लगाई जायेगी तथा रावमापा राजपूतां बढे़ड़ा में दोनों आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा।

डॉ. रमण कुमार शर्मा ने बताया कि थानाकलां में टीकाकरण के लिए 8 केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 18 से 44 वर्ष के युवाओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंगाणा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थानाकलां व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोहारी टकोली केंद्रों पर कोविड टीकाकरण किया जाएगा तथा 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को एचएससी तनोह, एचएससी धनेत, एचएससी तलाई व एचएससी अंबेहड़ा में वैक्सीन लगाई जाएगी।
इसके अतिरिक्त ऊना में टाउन हॉल ऊना में 18 से 44 वर्ष के युवाओं को कोविड वैक्सीनेशन लगाई जाएगी तथा 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में टीकाकरण किया जाएगा।

Related posts

शिमला रिज़ को उड़ाने की आतंकी हमले की आशंका ने पर्टयकों के जश्न को किया खराब, प्रसाशन ने दिया ओमिक्रॉन का हवाला

Sandeep Shandil

उपचुनाव में भाजपा को चारों खाने चित करने के बाद कांग्रेस जश्न में डूबी हुई है।

Sandeep Shandil

लगातार निष्कासित हो रहे भाजपा पदाधिकारी

Sandeep Shandil

Leave a Comment