ऊना, कमल अरोड़ा/हरपाल सिंह
जिला के उपमंडल बंगाणा की पंचायत मुच्छाली के गांव तेही के एक व्यक्ति ने परिवारिक कारणों के चलते आत्महत्या कर ली है। मृतक व्यक्ति के पास से एक सुसाईड नोट भी मिला है जिसमे उसने आत्महत्या के लिए अपने आप को जिम्मेदार ठहराया है । पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज करके शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
मृतक की पहचान जसपाल सिंह के रूप में हुई है जो औद्योगिक नगर बद्दी में कार्य कर रहा था। कुछ दिन घर में रहने के उपरांत बुधवार के दिन बद्दी के लिए रवाना हुआ था। लेकिन शुक्रवार की सुबह इस व्यक्ति का शव ककराना वर्षा शालिका के पीछे एक ट्रक चालक ने देखा। चालक ने इसकी सूचना पंचायत प्रधान को दी । प्रधान ने पुलिस को सूचित किया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन आरंभ कर दी है।
इस संबंध में डीएसपी हेड क्वार्टर रामाकांत ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता लगेगा। पुलिस टीम छानबीन में जुटी है।