himexpress
Breaking News
मंडीहिमाचल

धर्मपुर में आईटीआई के लिए उच्च स्तरीय टीम ने किया भूमि निरीक्षण, सत्र शुरू करने के लिए प्रक्रिया शुरू

धर्मपुर, मण्डी, डी आर कटवाल
धर्मपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत सरसकान में राजकीय औद्योगिक संस्थान खोलने के सरकार के फैसले के बाद औपचारिकताएं पूरी करने हेतु शुक्रवार को एक उच्चस्तरीय टीम ने पंचायत रकबे का निरीक्षण किया।

Advertisement

कमेटी के चेयरमैन प्रिंसीपल आईटीआई (सीनियर स्केल )मंडी शिवेंद्र डोगर ने अपने सहयोगियों सचिन शर्मा प्रिंसीपल आईटीआई भदरोता और सुरेश शर्मा प्रिंसीपल राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पपलोग के साथ सरसकान स्थित तड़ा नामक जगह का दौरा किया।

 

यहां पंचायत की अपनी मलकियत भूमि मौजूद है जिसे पंचायत ने तकनीकी शिक्षा विभाग को हस्तांतरित करने की सिफारिश की है।टीम के साथ स्थानीय पंचायत प्रधान उमेश ठाकुर मौजूद रहे उमेश ठाकुर ने बताया कि इस पंचायत के लिए गौरव की बात है कि प्रदेश सरकार ने यहां आईटीआई खोलने की घोषणा की थी।इस स्वीकृति के लिए जलशक्ति मंत्री ठाकुर महेंद्र सिंह के निरंतर प्रयास काम आए हैं।प्रधान ने बताया कि पंचायत ने तकनीकी शिक्षा विभाग को करीब सोलह बीघा जमीन ट्रांसफर करने के लिए सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं।

यह जमीन उपमंडल मुख्यालय से करीब सात किलोमीटर दूर है और तीन तरफ से सड़क सुविधा से जुड़ी हुई है।उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के इस निर्णय से खाहला पंचायतों के लोगों को सीधा लाभ पहुंचेगा और गरीब बच्चे अपने घर-द्वार व्यवसायिक शिक्षा ग्रहण कर अपनी आजीविका चला सकेंगे।उन्होंने प्रदेश के जलशक्ति एवं बागवानी मंत्री ठाकुर महेंद्र सिंह से आग्रह किया कि इस संस्थान में इसी शैक्षणिक सत्र से कक्षाएं आरंभ की जाएं।इस प्रक्रिया में ग्राम पंचायत तकनीकी शिक्षा विभाग को हर संभव मदद देने के लिए प्रतिबद्ध है।

कार्य में तेजी लाने के लिए जिला परिषद सदस्य जगदीश ठाकुर, बनेरडी पंचायत की प्रधान मीरा देवी ,उपप्रधान राजेंद्र पाल, वार्ड पार्षद रणजीत सिंह, जयवंती देवी, रूमला देवी, राम लाल, यशोदा भट्ट, रीमा देवी ,महिला मंडल प्रधान अर्चना शर्मा ,बबीता ठाकुर, कांता देवी, सहारा युवक मंडल के प्रधान कमलेश कुमार,सचिव पवन कुमार, विनोद कुमार, शक्ति केंद्र प्रभारी हंस राज, मेघ सिंह, कौशल्या देवी,निशा आदि ने जलशक्ति मंत्री का आभार व्यक्त किया है। इस मौके पर उपप्रधान सुनील कुमार, पार्षद पवन कुमार, इंस्ट्रक्टर ड्राफ्समैन महेश सिंह, सुशील शर्मा भी उपस्थित रहे।

Related posts

विधायक राजेश ठाकुर ने कोरोना महामारी से लड़ाई एक कोरोना योद्धा बना कर लड़ी – नरेश 

Shubham Sharma

हिमाचल प्रदेश : अब शहरों से गांव तक भी पहुंचने लगा चिट्टा

Sandeep Shandil

सेना भर्ती के चयनित उम्मीदवार 25 जून तक मिलिट्री अस्पताल जालंधर में करें संपर्क

himexpress

Leave a Comment