ऊना, हरपाल सिंह कोटला
व्यापारी भाइयों सभी तरह के कारोबार खुल गए है , लेकिन थोड़ा ध्यान से काम करे खतरा अभी टला नहीं है, इस लिए हमें सतर्कता बरती होगी। व्यपारियों को आगाह करते हुए, प्रदेश व्यपार मंडल के अध्यक्ष सुमेश शर्मा ने कहा की हमारी पहली प्राथमिकता अपना बचाव होना चाहिए,फिर व्यापार । नए नए संक्रमण आ रहे है, खतरा अभी टला नहीं है। हमे लापरवाह बिल्कुल भी नही होना चाहिए। उन्होंने कहा की व्यपारी वर्ग समाज की बहुत बड़ी धरोहर है।देश के विकास के पथ पर आगे ले जाने के लिए आप सभी की देश और समाज को बहुत जरूरत है।उन्होंने कहा की कृपया अपना और अपने परिवार का ध्यान रखते हुए कारोबार भी करे। सवस्थ और सुचेत रहकर आप देश की तरक्की में अपना योगदान दें और आपके सुखद समृद्ध स्वस्थ की कामना मैं करता हूं।