himexpress
Breaking News
ऊनाहिमाचल

सतपाल सत्ती जी के नेतृत्व में भाजपा ने बदली उन्ना विधानसभा क्षेत्र की तस्वीर

ऊना, हरपाल सिंह कोटला

भारतीय जनता पार्टी पूर्व कर्मचारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजीव कुमार वशिष्ठ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा की उन्ना विधानसभा क्षेत्र में वित्त आयोग के अध्यक्ष श्री सतपाल सिंह सत्ती जी के नेतृत्व में विकास का पहिया पूरी तेजी से घूम रहा है

राजीव कुमार वशिष्ठ ने कहा कि उन्ना विधानसभा क्षेत्र में लगभग 1500 करोड रुपए के विकास कार्य प्रगति पर है उना मुख्यालय में मिनी सचिवालय उन्ना विधानसभा क्षेत्र के malahat क्षेत्र में पीजीआई सेटेलाइट सेंटर बन रहा है उन्ना शहर के नालों को पक्का करना वह खडों में मिलाने के लिए 22 करोड़ की धनराशि जारी की है इसके अलावा क्षेत्र के हर गांव के हर घर में नलका लगाने के लिए फ्री सुविधा दी जा रही है और वाटर सप्लाई स्कीमों का सुधार भी तीव्र गति से करवाया जा रहा है जिसमें हिमाचल जयराम सरकार करोड़ों रुपए विकास पर खर्च कर रही है

राजीव विशिष्ट में बताया कि हिमाचल मैं भाजपा सरकार सदैव कर्मचारियों की हितैषी रही है वह वित्तीय लाभ समय-समय पर मिलते रहे हैं वह किसी भी कर्मचारी का भेदभाव से तबादला नहीं किया गया है आज कर्मचारी वर्ग भाजपा सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा दिखाई दे रहा है

राजीव विशिष्ट ने कहा की मौजूदा सदर विधायक सतपाल रायजादा का कर्मचारियों के हितों के लिए व विकास कार्यों के लिए उन्ना विधानसभा क्षेत्र के अंदर कोई भी योगदान नहीं रहा है बल्कि सदैव गलत कामों में सदर विधायक का नाम आता रहा है जबकि वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती जी हमेशा कर्मचारी हितैषी रहे हैं व अगर कर्मचारियों को कोई भी समस्या आई तो उन्होंने उसे बिना भेदभाव के तुरंत सुना व सुनने के पश्चात उस समस्या का त्वरित रूप से समाधान भी किया आज una विधानसभा क्षेत्र मैं जो विकास का पहिया घूम रहा है उसका सारा श्रेय वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती जी को जाता है राजीव कुमार वशिष्ठ ने कहा की आज उन्ना विधानसभा क्षेत्र में अस्पताल के अंदर ऑक्सीजन का प्लांट लगना शुरू हो गया है जिससे शीघ्र ही ऑक्सीजन की पूर्ति होनी शुरू हो जाएगी ऐसे महामारी करोना के समय में उन्हें अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगवाने के लिए सतपाल सिंह सत्ती जी का आभार है उन्होंने कहा की आज अस्पताल में नए 75 पद सृजित हुए हैं मदर चाइल्ड हेल्थ केयर सेंटर 20 करोड़ की लागत से बन रहा है पुराना बाल विद्यालय जर्जर हालात में था उसे डिस्मेंटल भी करवाया और पिछले 5 साल जब कांग्रेस की सरकार थी तब उस स्कूल के लिए कोई डीपीआर भी तैयार ना करवा पाए मौजूदा विधायक परंतु अब भाजपा सरकार में स्कूल पर 8.50 करोड़ व्यय कर एक बहुत बढ़िया भवन बन रहा है

 

ऐसे सैकड़ों कार्य लगातार चाहे वह शिक्षा के क्षेत्र में हूं चाहे वह लोक निर्माण के काम हो चाहे वह किसी भी क्षेत्र मैं आज उन्ना विधानसभा क्षेत्र में जो विकास कार्य हो रहे हैं वह सब सतपाल सती जी के नेतृत्व में हो रहे हैं और उनके द्वारा ही करवाए जा रहे हैं बल्कि सदर विधायक सतपाल रायजादा लोगों को भाजपा कार्यकर्ताओं को कर्मचारियों को अपनी सरकार आने के समय की धमकियां मात्र ही देता है और हल्ला ही करता है ना उसका कोई विकास से दूर-दूर तक लेना-देना है ना ही किसी की समस्या से कोई लेना-देना है ना ही कर्मचारी वर्ग का वह हितेषी है

Related posts

टीजीटी आर्टस में भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के लिए काॅउंसलिंग 2 अगस्त को

Sandeep Shandil

कोटला यूथ क्लब ने शव फ्रीजर भेंट किया

Sandeep Shandil

कुल्लू के दो युवकों से एक किलो 20 ग्राम चरस की बरामद

Shubham Sharma

Leave a Comment