हिम एक्सप्रेस, गुरमुख सिंह, फतेहपुर
विद्युत मंडल फतेहपुर के तहत पड़ती ग्राम पंचायत वरुणा, जगनोली,नगाल के क्षेत्र में कार्यरत ईमानदार कर्मठ,मेहनती विद्युत कर्मचारी सरूप सिंह निवासी बाड़ी (धमेटा) कि आज बरूणा में ट्रांसफार्मर पर काम करते हुए करंट लगने से मौत हो गई।
पिछले लगभग 20 वर्षों से इस क्षेत्र में कार्यरत सरूप सिंह बहुत ही मेहनती और मिलनसार आदमी थे। भगवान दिवंगत आत्मा को शांति दे तथा दुखी परिजनों को हौंसला दे। सरूप सिंह की मौत विद्युत विभाग व क्षेत्र के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है।