ऊना,हिम एक्सप्रेस ब्यूरो
शहिद भगतसिंह क्लब अमबोटा के सदस्यों ने शिब बाड़ी अमवोटा शमशान घाट में सफाई अभियान चलाया । जिसमें मन्दिर की पोढियो ओर कुएं के आस पास सफाई कीओर जहरिली वुटियो को नष्ट करने के लिए स्प्रे की।शहीद भगत सिंह क्लव अंबोटा के सदस्यों और गांब के लोगों की सरकार और पंचायत से अपील है
शमशान घाट की जो भी जगह है, उसे जल्द से जल्द ठीक किया जाए क्योंकि आज कल वरसात के दिनो में पानी इतना भर जाता है, जिसके कारण लोगों को आने जाने में मुश्किल का सामना करना पड़ता है।इस अवसर पर प्रवक्ता मनिष ठाकुर सचिव पंकज जसवाल मोहिंदर सिंह रणवीर राणा विक्रम सिंह मनजीत अमरतपाल सिंह राजेश ठाकुर शम्मी ओर मेम्बर मोजूद थे।