हिम एक्सप्रेस, दौलतपुर चौक ।पराशर
गगरेट ब्लाक कांग्रेस सचिव विजय ठाकुर ने दौलतपुर चौक सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र की अनदेखी पर गगरेट भाजपा और प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाया है । उन्होंने कहा की कोरोना जैसी भीषण महमारी में भी दौलतपुर चौक अस्पताल की ओपीडी में केवल एक डाक्टर होने से मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । जबकि हस्पताल में चार डॉक्टर्स की पोस्ट होने वावजूद दो डॉक्टर्स की पोस्ट लंभे अरसे से खाली पड़ी हुई है और दूसरे हॉस्पिटल के डॉक्टर्स को ड्यूटी देनी पड़ रही है उन्होंने कहा की ऊना जिला के मुख्य अस्तपालों में शुमार है दौलतपुर अस्पताल ।
प्रशासन मरीजों को पूरी सुविधाएँ देने में असमर्थ है तो कैसी यह विकास की परिभाषा है उन्होंने दौलतपुर हस्पताल की हालत पर छुटभैया नेताओं पर भी कटाक्ष करते हुए कहा की नेता अखबारों में विकास की किताबे लिख रहे है परन्तु धरातल पर आम आदमी मुलभुत सुविधाओं से वांछित है और महंगाई की दलदल में पिस रहा है उन्होंने कहा की प्रदेश में महंगाई लगातार बड़ रही है
डिपुओं में राशन के रेट लगभग दोगुने हो गये है और कोरोना महमारी में रोजाना कमाकर खाने वाले लोगों की कम्रतोड़ दी है. उन्होंने स्वां चेन्लाइज़ेश्न पर सवाल उठाये और कहा की क्षेत्र मे नशा माफिया, खनन माफिया, ठेकेदार माफिया, भू माफिया, पनप रहा हैउन्होंने कहा की प्रदेश में बेरोजगारी इस स्तर पर है की लगभग 1800 पदों के लिए दो लाख से अधिक लोगों ने अप्लाई किया और बड़ी चिंता का विषय है की सरकार बेरोजगारी पर निति और नियत दोनों ठीक नही है ।