दौलतपुर चौक ।पराशर
दौलतपुर चौक से पिरथीपुर रोड़ पर डंगोह के समीप मोटरसाइकिल सवार दो युवक नील गाय से टकराने से घायल हो गए । मामला करीब रात्री करीब 11:30 बजे का है स्थानीय लोगो की मदद से दोनों घायल युवकों को दौलातपुर चौक के सामुदायिक अस्पताल में लाया गया जहां एक युवक की गंभीर हालत को देखते हुए ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर्स ने उसे ऊना रीजनल हस्पताल रैफर कर दिया ।जबकि साथी युवक की हालत स्थिर होने पर उस का इलाज के लिए दाखिल कर लिया।
वहीं चौकी प्रभारी ए एस आई प्रदीप कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया की एक युवक की हालत स्थिर जबिक दूसरे युवक की स्थिति गम्भीर होने पर उस को प्राथमिक उपचार देने के उपरांत के रीजनल हस्पताल ऊना रेफर कर दिया गया है ।