himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाकांगड़ाकिन्नौरकुल्लूचंबाबिलासपुरमंडीलाहुल-स्पीतिशिमलासिरमौरसोलनहमीरपुरहिमाचल

विधायक राजेश ठाकुर 46 करोड़ की लागत बनने वाले लोहारली- चुरुडू पुल के बजट के लिए केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से लगाई गुहार।

राजेश ठाकुर

दौलतपुर चौक, 24 जून ( पराशर )

Advertisement
: लोहारली- चुरुडू पुल के बजट के लिए विधायक राजेश ठाकुर केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मनाली में मिले । वीरवार को विधायक राजेश ठाकुर ने इस पुल के लिए बजट स्वीकृत किए जाने का मामला मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की मौजूदगी में प्रदेश के दौरे पर आए केन्द्रीय भूतल एंव परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के समक्ष मनाली में उठाया ।

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने विधायक राजेश ठाकुर द्वारा उठाए गए इस मामले को गंभीरता से लिया और आश्वासन दिया की इस प्रस्तावित पुल के लिए शीघ्र बजट जारी किया जाएगा । इस पुल के निर्माण को लेकर विधायक राजेश ठाकुर गंभीरता से प्रयासरत है ।इससे पहले इस मामले को लेकर विधायक दिल्ली में भी पैरवी कर चुके है ।

मुख्यमंत्री ने दौलतपुर चौक की जनसभा में स्वां नदी पर लोहारली चुरुडू पुल की डी.पी. आर. तैयार करने के निर्देश विभाग को दिए थे जिसके अनुरूप विभाग ने डी.पी. आर. तैयार करके दिल्ली भेज दी है ।विधायक राजेश ठाकुर ने कहा की वह इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री की मौजूदगी में केन्द्रीय भूतल एंव परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिले है और पुल निर्माण के लिए बजट की गुहार लगाई है ।

उन्होंने कहा की लोहारली -चुरुडू पुल की डी.पी. आर. 46 करोड़ की दिल्ली में सेंट्रल रोड़ फंड के अंतर्गत सबमिट है । राजेश ठाकुर ने उम्मीद जताई है की अब बजट स्वीकृत होते ही पुल का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा | जिस से गगरेट चिंतपूर्णी व हरोली विधानसभा के लोगो को फायदा होगा ।

Related posts

सीमाओं पर सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर सैनिकों का पूरा देश हमेशा ऋणी: बिक्रम ठाकुर

himexpress

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा नही लगेगा स्पूर्ण लॉकडाउन पर और ज्यादा बड़ाई जा सकती है बंदिशे।

Sandeep Shandil

प्रदेश में 10 मई से नई पाबंदिया जारी, पढ़े क्या क्या बदलाव रहेंगे

Shubham Sharma

Leave a Comment