दौलतपुर चौक, 24 जून ( पराशर )
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने विधायक राजेश ठाकुर द्वारा उठाए गए इस मामले को गंभीरता से लिया और आश्वासन दिया की इस प्रस्तावित पुल के लिए शीघ्र बजट जारी किया जाएगा । इस पुल के निर्माण को लेकर विधायक राजेश ठाकुर गंभीरता से प्रयासरत है ।इससे पहले इस मामले को लेकर विधायक दिल्ली में भी पैरवी कर चुके है ।
मुख्यमंत्री ने दौलतपुर चौक की जनसभा में स्वां नदी पर लोहारली चुरुडू पुल की डी.पी. आर. तैयार करने के निर्देश विभाग को दिए थे जिसके अनुरूप विभाग ने डी.पी. आर. तैयार करके दिल्ली भेज दी है ।विधायक राजेश ठाकुर ने कहा की वह इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री की मौजूदगी में केन्द्रीय भूतल एंव परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिले है और पुल निर्माण के लिए बजट की गुहार लगाई है ।
उन्होंने कहा की लोहारली -चुरुडू पुल की डी.पी. आर. 46 करोड़ की दिल्ली में सेंट्रल रोड़ फंड के अंतर्गत सबमिट है । राजेश ठाकुर ने उम्मीद जताई है की अब बजट स्वीकृत होते ही पुल का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा | जिस से गगरेट चिंतपूर्णी व हरोली विधानसभा के लोगो को फायदा होगा ।