himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाकांगड़ाकिन्नौरकुल्लूचंबाबिलासपुरमंडीलाहुल-स्पीतिशिमलासिरमौरसोलनहमीरपुरहिमाचल

पालमपुर गोपाल सूद मुख्यमन्त्री के सख्त आदेशानुसार बरसात पड़ने से पहले दोनों पुलों के ऊपर स्लैब डाले जाने पर पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने किया श्री जय राम ठाकुर जी का धन्यवाद .

पालमपुर. गोपाल सूद, 24 जून

Advertisement

आखिर मुख्यमन्त्री की त्वरित कार्यवाही से लगभग एक दशक के उपरांत दोनों पुलों पर स्लैब डल ही गये । यह प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने कहा कि बतौर विधायक प्राथमिकता के तहत उन्होंने चन्दपुर से रछियाडा प्रस्तावित सड़क के बीच बहती आबा खड्ड व स्पैडू से कुलाणी सडक के मध्य इसी खड्ड के ऊपर लम्बे समय से निर्माणाधीन इन पुलों का विषय पिछले दिनों पालमपुर प्रवास के दौरान मुख्यमन्त्री के ध्यानार्थ लाया ।

पूर्व विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री महोदय ने तत्काल विभाग को आदेश जारी करते हुए कहा कि बरसात पड़ने से पहले पहले इन दोनों पुलों के ऊपर स्लैब का कार्य पूरा हो जाना चाहिए। इस तरह मुख्यमंत्री के तत्काल प्रभाव से लोक निर्माण विभाग हरकत में आया और लंबे समय से अधर में लटके उपरोक्त दोनों पुलों के ऊपर एक निर्धारित समय अवधि के भीतर स्लैब का काम पूरा कर दिया ।

अब पूर्व विधायक ने लोक निमार्ण विभाग से आग्रह किया है कि शेष बचे कार्य को भी एक निर्धारित समय अवधि के भीतर पूरा किया जाए ताकि बरसात के बाद दोनों पुलों का मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा उद्घाटन किया जा सके । ‌ पूर्व विधायक ने कहा कि इन दोनों पुलों के चालू हो जाने से जो स्पैडू , गैहर , रछियाडा , कटूंही , ननाहर इत्यादि गाँव वासियों को जो लम्बा घेरा काट कर स्थानीय बाजार ( लोक मार्किट ) पालमपुर आना पडता था ऎसे में अव यह मार्ग इन्हें बहुत नजदीक हो जाएगा। कैप्सन :- लगभग एक दशक पूर्व 14 सितम्बर 2011 को बतौर विधायक किए गए शिलान्यास के उपरांत पुलों पर डाले गये स्लैब ।

Related posts

सितम्बर माह में हिमाचल को मिलेंगे 300 नए डॉक्टर

Sandeep Shandil

पूर्व सैनिक ने लाल परी के नशे मे किया हंगामा , पुलिस हाथ पैर पकड़कर ले गई थाने ।

Sandeep Shandil

पठानिया ने फिर उठाई शाहपुर विधानसभा क्षेत्र की आवाज़

Sandeep Shandil

Leave a Comment