ऊना, हरपाल सिंह कोटला / कमल अरोड़ा
आज बीजेपी ऊना मण्डल की बैठक ऊना के एक निजी होटल में सम्पन्न हुई जिस मे बीजेपी ऊना मण्डल अध्यक्ष हरपाल सिंह गिल ने ऊना नगर बीजेपी इकाई की घोषणा की, इस मौके पर बीजेपी जिला महामंत्री राज कुमार पठानिया,ऊना मण्डल बीजेपी महामंत्री एवम टब्बा वार्ड से जिला परिषद सदस्य अशोक धीमान,उपाध्यक्ष नवीन पूरी, ऊना नगर परिषद अध्यक्षा पुष्पा देवी,नगर परिषद उपाध्यक्ष पवन कपीला,हिमाचल पथ परिवहन निगम से राकेश गिका, विशेष तौर पर उपस्थित रहे,
हरपाल सिंह गिल ने नगर इकाई की घोषणा की जिस मे जनक राज खजांची को ऊना नगर का अध्यक्ष नयुक्त किया गया वही विनोद पूरी,सुखविंदर काला, परवीन बॉबी, कमल चौधरी, कमल शर्मा, उर्मिला चौधरी ,सुरिंद ठाकुर को ऊना बीजेपी नगर इकाई मे उपाध्यक्ष की जिमेदारी सौपी गई,
हरपाल गिल ने बताया कि महामंत्री के पद पर खामोश जेतक व अनिल सैनी को दायित्व सौपा गया है वही सचिव के रूप में विजय सहनी, दिनेश सैनी, मुनीष सम्बर, हरविंदर लक्की ,गुर
प्रीत सैनी उर्मिला तलवार को सौपा गया,हरपाल सिंह गिल ने बताया कि कार्यकारणी को ओर मजबूत करने के लिए कुछ विशेष आमंत्रित सदस्यों को भी इस जगह दी गई है जिस मे राकेश गिका, सुमीत शर्मार, सुरजीत सैनी ,हरिओम भनोट, संतोष अरोड़ा ,एडवोकेट ओ पी वर्मा, नवदीप कश्यप, सुखविंदर संग्रा, तरसेम शर्मा ,विनोद जोशी, मोतीलाल कपिला, हरि सिंह ठाकुर ,एडवोकेट सुनील वर्मा, चमन लाल ,गणेश सांभर, निर्मल दास शंकर ,गगन ओहरी ,शक्ति सिंह,की विशेष आमंत्रित सदस्य नियुक्त किया गया है।