himexpress
Breaking News
ऊनाकांगड़ाकिन्नौरकुल्लूचंबाबिलासपुरमंडीलाहुल-स्पीतिशिमलासिरमौरसोलनहमीरपुरहिमाचल

आम आदमी पार्टी ने शुरू किया विधान सभा क्षेत्रों के दौरे- राजीव अम्बिया

आम आदमी पार्टी प्रवक्ता राजीव अम्बिया ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि पार्टी ने हिमाचल प्रदेश में विधान सभा क्षेत्रों के दौरे शुरू किए दिए हैं ताकि आगामी चुनाब में अपनी छाप छोड़ सकें । अध्यक्ष श्री अनूप केसरी ने अपना यह दौरा नैना देवी विधान सभा से शेष पल सकलानी संगठन मंत्री व ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष दुर्गेश कार्टियाल की अगुवाई में शुरू किया । सूबे में आम आदमी पार्टी के आगमन को हिमाचल वासियों ने तहदिल से स्वीकारा है व स्वागत किया है । आम आदमी पार्टी अध्यक्ष विधान सभा क्षेत्र में पार्टी का प्रचार व शनघठन को बढ़ाते जा रहे हैं जिस से लोगों का पार्टी की तरफ रुझान बढ़ रहा है। आम आदमी पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि पिछले कल हुए मुख्यमंत्री सुरक्षा कांड की कड़ी निंदा करती है व कहा कि जो भी नेता पक्ष या प्रतिपक्ष हैं वे सभी आमजन के लिए हैं यदि यही नेता आमजन से भागेंगे तो किस तरह से आमजन की सुविधाओं का मिलना होंगा ।आज हिमाचल में प्रतिव्यक्ति कर्ज़ हजारों लाखों में है और मुख्यमंत्री कर्ज़ पर कर्ज ले रहे है मगर यह नही बता पा रहे कि वो पैसा आखिर जा कहां रहा है ।कोविड कि दौरान आमजन बीमारी के साथ साथ मंहगाई से जिस तरह से पिस रहे हैं कि जीना मुश्किल हो गया है। पढ़े लिखे युवाओं के अधिकारों को बेचा जा रहा है । लाखों में बेरोजगारों की संख्या सूबे की बहुत बड़ी चिंता है पर मोजूदा सरकार के साथ साथ विपक्ष ने चुपी साध रखी है । हिमाचल के युवा परेशान ,गृहिणियां बेहाल की चूल्हे की आग कैसे निरंतर जलेगी । आज प्रदेश में अंसतोष बढ़ रहा है हर मोर्चे पर फेल सरकार व मुखयमंत्री अपनी ही धुन में सवार हैं । आगे अपने सन्देश में कहा कि दोनों पार्टियों ने प्रदेश के आमजन को लूटने में कोई कमी नही छोड़ी है । आमजन को इन बातों को समझना होगा कि यदि हम लोगों को आने वाले समय मे यदि अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा व वेहतर भविष्य देना है तो इन दोनों को बाहर का रास्ता दिखाना होगा । आजादी के बाद हिमाचल ऑज सबसे बुरे दौर से गुज़र रहा है । सोचने बाली बात है कि जब आईएस लेवल के ऑफिसर के साथ इस तरह का निंदनीय व्यवहार किया जा रहा है तो आमजन के क्या हाल होंगे क्या आमजन की निजी हित क्या सुरक्षित है। क्यों मुख्यमंत्री चुप हैं। बेरोजगारी का यह बढ़ता स्तर एक प्रश्नवाचक चिन्ह है जो कि आने बाले समय मे आमजन के लिए मुशिकलें खड़ी करेगा । आम आदमी पार्टी प्रवक्ता ने आश्वस्त किया है कि यदि आने वाले समय मे सूबे आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है यदि सूबे की जनता का प्यार मिलता है तो हिमाचल के हर व्यक्ति हर परिवार के हितों को सुरक्षित किया जाएगा

Related posts

रा 118 मे छुट को लेकर उठायेंगे कदम , अब हिमाचल मे रिटायरमेंट पर मिलेंगे 10 लाख : जयराम ठाकुर

Sandeep Shandil

किसान आंदोलन तत्काल वापस नहीं होगा :राकेश टिकैत 

Sandeep Shandil

हिमाचल टूरिज्म के लिए होम स्टे एक अनूठा कदम: सत प्रकाश बंसल

Sandeep Shandil

Leave a Comment