ऊना,हरपाल सिंह कोटला
क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में 20 करोड़ रूपए की लागत से मदर-चाईल्ड केयर यूनिट शीघ्र बनकर तैयार हो जाएगा। यह बात क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में जनसुविधाओं का जायजा लेने पहुंचे रोगी कल्याण समिति गर्वनिंग बाडी सदस्यों बलबीर बगगा,नीरज जैतक व जतिंद्र कंवर से बातचीत के दौरान सीएमओ डा.मेजर (सेवानिवृत) रमण कुमार शर्मा ने कही।
उन्होंने कहा कि 100 बिस्तर क्षमता के मदर-चाईल्ड युनिट का कार्य तेज गति से चल रहा है तथा इसके बनने से क्षेत्रीय अस्पताल पर दबाव कम होगा तथा अस्पताल परिसर में अतिरिक्त आधारभूत ढांचे व चिक्तिसकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती होने से लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल में भी अब प्रदेश सरकार ने 300 बिस्तर क्षमता के अनुरूप स्टाफ की तैनाती के लिए पद स्वीकृत कर दिए है।
रोगी कल्याण समिति (आरकेएस)गवर्निंग बाडी सदस्यों ने अस्पताल में आपातकाल वार्ड को सुदृढ़ करने की आवश्यकता बताई। उन्होंने सुझाव दिया कि इसमें बिस्तर क्षमता को बढ़ाया जाए,वहीं इसी अनुरूप स्टाफ की तैनाती भी की जाए। आरकेएस सदस्यों ने क्षेत्रीय अस्पताल में रेडियोलोजिस्ट,ईएनटी विशेषज्ञ की तैनाती शीघ्र करने के लिए मामला वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से उठाने की बात कही।
उन्होंने क्षेत्रीय अस्पताल प्रशासन से आरकेएस गवर्निंग बाडी की मार्च माह में हुई बैठक में लिए निर्णयों को शीघ्र अमलीजामा पहनाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने को कहा। इस अवसर पर क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के चिक्तिसक अधीक्षक डा.निर्दोष भारद्वाज भी उपस्थित थे।