ब्यूरो चीफ (कुसुम लता)
ऊना, 23 जून : एसडीएम हरोली गौरव चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण के नए मामले आने के चलते उपमंडल के तहत पालकवाह के वार्ड 3 में सुभाष चंद के घरों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। उन्होंने बताया कि यह आदेश तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक जारी रहेंंगे। जबकि कंटेनमेंट जोन मे रह रहे विद्यार्थियों, जिनमें कोविड जैसे लक्षण न हों, उन्हें परीक्षा देने जानेे की अनुमति रहेगी।

ये क्षेत्र हुए कंटेनमेंट जोन से बाहर
एसडीएम हरोली गौरव चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि भदौड़ी के वार्ड 1 में किरण देवी, वीना देवी व संजना देवी और कमलेश देवी, भदसाली हार के वार्ड 9 में सुरजीत कौर, भदौड़ी के वार्ड 4 में रीटा कुमारी और जगतार कौर, दुलैहड़ के वार्ड 3 में मोहन चंद, पंडोगा के वार्ड 12 में सुनीता देवी, नंगल खुर्द के वार्ड 6 में राजबंती, बढ़ेड़ा के वार्ड 4 में अंजली शर्मा, ईसपुर के वार्ड 5 में अजीत सिंह, टाहलीवाल के वार्ड 3 में महादेव, पालकवाह के वार्ड 1 में अवतार कौर, पंजावर के वार्ड 9 में दर्शना के घरों को कंटेनमेंट जोन की सूची से बाहर कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में अब कफ्र्यू में ढील प्रदान की जाएगी जबकि आगामी 14 दिनों की अवधि तक एक्टिव केस फाईंडिंग का कार्य जारी रहेगी