राजीव राणा, हरोली
हरोली विधानसभा के गांव बाथड़ी में औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो राम कुमार ने पीने के पानी की योजना का भूमिपूजन किया । इस स्कीम की लागत 3.50 करोड़ रुपये है व इस योजना के स्थापित होने से सेंकडो परिवारों को इस स्कीम का लाभ होगा।
प्रो राम कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की मांग पर इस योजना को जयराम सरकार से स्वीकृत करवाया गया है व यह योजना बड़ी पेय जल योजना के रूप में काम करेगी जिसमे बोरबेल , योजना के लिए भवन व भंडारण टैंक जैसी सुविधा होगी व इस योजना की स्थापना होने से बाथड़ी गांव में पीने के पानी की कोई भी किल्लत नही बचेगी व दशकों पुराना पीने के पानी की कमी को जड़ से खत्म किया जाएगा ।
यह मौजूद रहे
उन्होने कहा कि जयराम सरकार गांव व गरीब के विकास के लिए बचनबद्ध है व अरबो रुपयों से हरोली का एक समान विकास करवाया जा रहा है । इस मौके पर विभाग के एसडीओ देसराज , कनिष्ठ अभियंता बेलबाग रेहाल , जिला परिषद सदस्य कमल सैनी , प्रधान अनुपमा रानी , उप प्रधान राकेश कुमार , अनूप सिंह , प्रताप सिंह , बाबा जी सहित अन्य लोग भी मौजूद थे ।