ब्यूरो,संदीप शांडिल
प्रदेश में टीकाकरण अभियान लगातार जारी है। पंचायत स्तर पर भी इसके चलते टीकाकरण कैम्प लगाए जा रहे हैं। इसी के मद्देनजर
बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से ग्राम पंचायत ठारू के तहत भटेच्छ में 18 से 44 आयु वर्ग के लिए कोरोना टीकाकरण के शिविर का आयोजन किया गया। बढ़ चढ़ कर लोगों ने टीकाकरण में हिस्सा लिया।
इसके चलते 18 से 44 आयु वर्ग के 150 लोगों का टीकाकरण हुआ। ये शिविर ग्राम पंचायत ठारू के कार्यालय परिसर में संपन्न हुआ |
शिविर के सफल आयोजन प्रबंधन में स्वास्थ्य विभाग की टीम,वीरेन्द्र बलौरिया, रुचिका ठाकुर, आशा कार्यकर्ता अनीता देवी ,अंजना देवी, इंद्रा देवी
के अतिरिक्त अतुलेश,मीना कुमारी तथा पंचायत पदाधिकारियों की सेवाएं सराहनीय रहीं।