himexpress
Breaking News
ऊनाहिमाचल

नेहरू युवा केंद्र ऊना कोरोना महामारी के बीच पिछले डेढ़ वर्ष से जन-जागरण की निभा रहा अहम भूमिका: जीवन शर्मा केंद्र व प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशों को युवक मंडलों के माध्यम से पहुंचा रहा लोगों के घर द्वार…

ऊना, हिम एक्सप्रेस ब्यूरो
केंद्र सरकार द्वारा संचालित नेहरू युवा केंद्र ऊना देश में फैली कोरोना वैश्विक महामारी के बीच पिछले करीब डेढ़ वर्ष से जिला ऊना में अपने अधिकृत युवक मंडलों के माध्यम से केंद्र व प्रदेश सरकार के हर एक दिशा निर्देशों को समय-समय पर जन-जागरण अभियान के माध्यम से लोगों के घर द्वार तक पहुंचा रहा है और इस प्राकृतिक आपदा के बीच कोरोना वॉरियर्स की तरह अहम भूमिका निभा रहा है। यह बात ऊना विकास खंड की ग्राम पंचायत झंबर के उप-प्रधान जीवन शर्मा ने नेहरू युवा केंद्र द्वारा संचालित किए जा रहे 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं को वैक्सीनेशन लगवाने व उन्हें प्रोत्साहित करने के अभियान के तहत अपनी पंचायत झंबर में कहीं। उन्होंने कहा कि जिला ऊना में नेहरू युवक केंद्र द्वारा पांचो उप-मंडलों व विकास खंडों में जो युवक मंडल अपने अधीन पंजीकृत किए गए हैं वह केंद्र व प्रदेश सरकार की जनहित से जुड़ी विभिन्न योजनाओं व अभियानों को एक कड़ी के रूप में लोगों के बीच पहुंचा रहे हैं और समाज को जागृत एवं संगठित करने का प्रयास भी कर रहे हैं जोकि एक सराहनीय कदम है। जीवन शर्मा ने कहा कि इससे पहले भी नेहरू युवा केंद्र द्वारा स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन, सड़क सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य, नशे पर प्रहार तथा आपदा से कैसे निपटा जाए जैसे अनेकों कार्यक्रमों को प्राथमिकता के आधार पर जिला की जनता को जागृत किया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि नेहरू युवा केंद्र द्वारा युवाओं को क्लबों में संगठित कर समाज सेवा से जोड़ना सबसे बड़ी बात है। क्योंकि आज के आधुनिक युग में किसी को संगठित कर उसे समाज सेवा के लिए प्रेरित करना एक बड़ी चुनौती है फिर भी नेहरू युवा केंद्र इस समाज सेवा में अपनी निरंतर भूमिका निभा रहा है। इससे पहले उन्होंने नेहरू युवा केंद्र ऊना के जिला समन्वयक लाल सिंह व सहायक प्रशासनिक अधिकारी राकेश शर्मा का धन्यवाद किया, जिन्होंने अपने इस शुरुआती अभियान का आगाज उनकी ग्राम पंचायत झंबर से किया। वहीं, नेहरू युवा केंद्र ऊना द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान के तहत ग्राम पंचायत झंबर पहुंचे सहायक प्रशासनिक अधिकारी राकेश शर्मा ने कहा कि युवाओं में अच्छे संस्कार हो और वह समाज व देश सेवा के प्रति समर्पित हों, यही हमारे विभाग का उद्देश्य एवं लक्ष्य है और इसी समर्पण के आधार पर विभाग केंद्र व प्रदेश सरकार के अनेकों कार्यक्रमों को युवाओं के माध्यम से हर घर, गांव व गरीब तक पहुंचा रहा है और ऐसे कार्यक्रमों से लोगों में जागृति भी देखने को मिली है। उन्होंने कहा कि इससे पहले प्रदेश सरकार के आदेशानुसार 18 से 44 वर्ष वर्ग आयु के युवाओं को वैक्सीनेशन करवाने के लिए स्लॉट बुकिंग की प्रक्रिया थी, लेकिन अब सरकार ने 21 जून से ग्रामीण क्षेत्रों में स्लॉट बुकिंग की प्रक्रिया को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर ही उपलब्ध करवा दिया है। इसी कड़ी के तहत उनके विभाग द्वारा इस अभियान को सफल बनाने के लिए प्रयास किया जा रहा है, ताकि कोई भी व्यक्ति वैक्सीनेशन के बिना ना रह सके।

Advertisement

Related posts

अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरे में 332 देवी देवता आमन्त्रित।

Sandeep Shandil

ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर तीन दिवसीय ऊना जिला के प्रवास पर

himexpress

युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा चढ़ियार बाज़ार में प्रदेश सरकार व भाजपा विधायक मुलखराज प्रेमी के विरोध में धरना प्रदर्शन किया

Sandeep Shandil

Leave a Comment