धर्मपुर, मण्डी, डी आर कटवाल
लोक निर्माण विभाग मंडल धर्मपुर के तहत मंगलवार को धर्मपुर से सतरेहड़़ वाया रियुन मट्ठी बनवार संपर्क मार्ग पर बस ट्रायल किया गया धर्मपुर से रियुन की दूरी 1 किलोमीटर है बस चालक विजय शर्मा ने बड़ी मुस्तैदी के साथ आज पहली बार उक्त संपर्क सड़क मार्ग पर बस चलाई ।
ट्रायल में शामिल क्षेत्रीय बस प्रबंधक नरेंद्र शर्मा के अलावा एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग धर्मपुर तकनीकी स्टाफ ने सड़क मार्ग को रियुन तक बस योग्य चलने के लिए हरी झंडी दे दी हालांकि विधिवत बस का शुभारंभ बाद में किया जाएगा इस बस के चलने से रियुन, बरोग, मट्ठी वनवार गांव लाभान्वित होंगे लोगों की अर्से से मांग चली आ रही थी
कि मुख्यालय के समीप होने के बाद भी यह लोग सड़क सुविधा से वंचित हैं और पीठ,व सिर पर ही बोझा ढोने को विवश थे हालांकि इस सड़क का निर्माण करीब एक दशक से भी अधिक समय से चल रहा था पर वन भूमि के कारण सड़क मार्ग निकालने में बाधा आ रही थी
जिसे क्लीयरेंस जल शक्ति मंत्री ठाकुर महेंद्र सिंह ने करवाया और सड़क मार्ग को बहाल कराया ठाकुर महेंद्र सिंह के प्रयत्नों से यह सब कुछ हो पाया है तथा शीघ्र ही जल शक्ति मंत्री ठाकुर महेंद्र सिंह इस संपर्क मार्ग का उद्घाटन करेंगे उल्लेखनीय है कि उक्त सड़क मार्ग सतरेहड़़ में जाकर मुख्य सड़क धर्मपुर संन्धोल से मिल जाएगा हालांकि अभी इस संपर्क मार्ग पर कहीं-कहीं डंगे लगने बाकी हैं अधिशासी अभियंता लोक निर्माण मंडल धर्मपुर जेपी नायक ने बताया कि शीघ्र ही आगे की सड़क मरम्मत कर बस योग्य बना दी जाएगी