पालमपुर गोपाल सूद 22 जून :
Advertisement
18 से ऊपर आयु वर्ग सभी लोग नजदीकी टीकाकरण केंद्र में अपनी वैक्सीनेशन अवश्य करवाये।
ऐसा ही कुछ सन्देश मंगलवार को सूचना एवं जनसंपर्क के कलाकार ने पंचरुखी और पहाड़ा के लोगों को दिया। कोरोना भूत के किरदार में।
पुरषोत्तम ने 18 से 44 वर्ष तक के सभी लोगों से सोमवार, मंगलवार तथा बुधवार और 45 से ऊपर आयु वर्ग के लोगों से गुरुवार, शुक्रवार तथा शनिवार को नजदीकी टीकाकरण केंद्र में वैक्सीनेशन करवाने की अपील की।
कोरोना भूत ने भीड़-भाड़ से दूर रहने… सोशल डिस्टेन्स बनाने….डबल मास्क लगाने और हाथों को समय-समय पर सैनिटाइज करने की भी सलाह दी। कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिये कोरोना भूत गांव-गांव, शहर-शहर दस्तक दे रहा है। सर्दी, जुखाम, खाँसी और बुखार इत्यादि लक्षण आने पर तुरन्त जांच करवाने की अपील की ।