himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाकांगड़ाकिन्नौरकुल्लूचंबाबिलासपुरमंडीलाहुल-स्पीतिशिमलासिरमौरसोलनहमीरपुरहिमाचल

30 जुलाई तक खत्म करे पेंडिंग इंतकाल , प्राथमिकता पर किये जाए जनता के कार्य – राजेश ठाकुर

दौलतपुर चौक। पराशर
गगरेट विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश ठाकुर ने मंगलवार को राजस्व विभाग के अधिकारीयों की एसडीएम् विनय मोदी की उपस्थिति में बैठक ली और कई अधिकारीयों को जमकर फटकार भी लगाई और जनता को हर वर्ग में राहत देने की बात कही । इस बैठक में विशेष रूप से जनता के कामों में तेज़ी लाने की बात कही गई और अधिकारीयों को फील्ड में रहकर जनता की समस्याएँ हल करने के निर्देश दिये गये ।

अधिकारीयों को दिये कड़े शब्दों में निर्देश

उल्लेखनीय है की बढ़ते कोरोना मामलों के चलते राजस्व सम्बन्धी कामों पर ब्रेक लग गई थी और लोगों ने भी इसमें सहयोग भी किया था जिस सहयोग को अब धरातल पर काम के रूप में लौटाया जायेगा । इसी कड़ी में स्थानीय विधायक राजेश ठाकुर ने अधिकारीयों को कड़े शब्दों में यह निर्देश दिये की जनता के मामलों को प्राथमिकता दी जाए और उन्हें उचित जानकारी के साथ हर सम्भव सहायता की जाए।

रोजाना सबमिट किये जाए आनलाइन फ़ार्म

इस अवसर पर विधायक राजेश ठाकुर ने बरसात से पहले पहले निशानदेही के लम्बित मामले निपटाने के साथ साथ 30जुलाई तक पेंडिंग इंतकाल खत्म करने के आदेश दिये। उन्होंने अधिकारीयों को सख्त हिदायत देते हुए कहा की लोगों को छोटे छोटे कामों एवं आनलाइन फार्मों के लिए तहसील एवं पटवार खानों के चक्कर न काटने पड़े उन्हें रोजाना ही निपटाया जाये और आनलाइन फ़ार्म रोजाना के आधार सबमिट किये जाए। वहीं विधायक राजेश ठाकुर ने जनता के सहयोग के लिए आभार जताया और उन्हें विश्वास भी दिलाया की छोटे छोटे कामों के चक्कर नही काटने पड़ेंगे।

Related posts

ब्रेकिंग: शाहपुर के करतार मार्केट में सोमवार 4 अक्टूबर को जुटेंगे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता लगभग 2- 3 हजार लोग लेंगे पार्टी की सदस्यता।

Sandeep Shandil

21 वर्षीय नवविवाहिता ने उठाया खौफनाक कदम, कारणों का नहीं लग पा रहा पता 

Shubham Sharma

धर्मशाला में पहली बार फटा बादल, खनियारा में बादल फटने से कई लोग प्रभावित, विधायक विशाल नेहरिया ने लिया पुरे घटना कर्म का जायजा

Sandeep Shandil

Leave a Comment