पालमपुर: गोपाल सूद, 21 जून
आज पुरा विश्व अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है हम बहुत भाग्यशाली हैं की हम भारत में जन्मे हैं।
योग भारतवर्ष की पूरे विश्व को एक बहुत अमूल्य देन है। इस मौके पर मदर टच स्कूल के बच्चों ने अपने घर में योग किया। प्रधानाध्यापिका एवम अन्याध्यापकों द्वारा बच्चों को दो मिनट में वरचुअल माध्यम से अधिक से अधिक बार सूर्य नमस्कार आसन करने की चुनौती दी गयी।
बच्चों ने बड़ी उत्सकता से अपने घर में सूर्य नमस्कार आसन और अन्य आसन किए । इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने योग दिवस का महत्व समझाया और बच्चों ने रोज प्राणायाम और योग करने का प्रण लिया।
मदर्स टच स्कूल में ऑनलाइन पढाई को अतिंत प्रभावशाली और दिलचस्प बनाया गया है । मदर्स टच के नर्सरी से पांचवी कक्षा तक की शिक्षाओं के लिये विद्यार्थी हर रोज दिलचस्पता से अपनी ऑनलाइन कक्षा लगाने के लिए तत्पर रहते हैं।
बता दे मदर्स टच स्कूल में पढाई के अलावा बच्चों के एक चहुँमुखी विकास और संस्कारों को भी पूरी मान्यता दी जाती है तथा विद्यार्थी अपने अपने घर से बहुत चाव से ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।
मदर्स टच स्कूल में किसी भी उत्सव को अछूता नहीं रखा जाता है। पालमपुर के हर सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूल के बच्चे प्रथम स्थान हासिल करते है।