himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाकांगड़ाकिन्नौरकुल्लूचंबाबिलासपुरमंडीलाहुल-स्पीतिशिमलासिरमौरसोलनहमीरपुरहिमाचल

ये क्षेत्र हुए कंटेनमेट जोन से बाहर: एसडीएम हरोली

कंटेनमेंट जोन

ब्यूरो चीफ (कुसुमलता)

ऊना, 21 जून : एसडीएम हरोली गौरव चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण के नए मामले आने के चलते उपमंडल के तहत अप्पर भदसाली के वार्ड 5 में प्रशांत कुमार, कुठारबीत के वार्ड 2 में पुष्पा देवी, घालूवाल के वार्ड 3 में राम आसरा, भदसाली हार के वार्ड 8 में कुलदीप सिंह, पंडोगा के वार्ड 1 में अनिकेत ठाकुर और कमला देवी के घरों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।


एसडीएम ऊना डॉ निधि पटेल ने बताया कि धमांदरी के वार्ड 5 में शिखा, एमसी ऊना के वार्ड 10 में राज कुमार, कोटला कलां अप्पर के वार्ड 4 में शकुंतला देवी, भडोलियां खुर्द के वार्ड 4 में मुना, नंगड़ां के वार्ड 5 में सरला देवी, भडोलियां कलां के वार्ड 1 में राज कुमार, धमांदरी में उदगार सिंह, बदोली के वार्ड 1 में मोनिका शर्मा, धमांदरी के वार्ड 3 में रजनी देवी के घरों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।


उन्होंने बताया कि यह आदेश तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक जारी रहेंंगे। जबकि कंटेनमेंट जोन मे रह रहे विद्यार्थियों, जिनमें कोविड जैसे लक्षण न हों, उन्हें परीक्षा देने जानेे की अनुमति रहेगी।

ये क्षेत्र हुए कंटेनमेंट जोन से बाहर
एसडीएम हरोली गौरव चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि बढ़ेड़ा के वार्ड 6 में राहुल, सलोह के वार्ड 6 में केवल कुमार, हीरा नगर के वार्ड 7 में अश्वनी कुमार, भडियरा के वार्ड 5 में मोनिका राणी, बाथड़ी के वार्ड 9 में मानसी, ईसपुर के वार्ड 4 में मोहन लाल, भदसाली के वार्ड 2 में गीता देवी के घर से सीत देवी के घरों को कंटेनमेंट जोन की सूची से बाहर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में अब कफ्र्यू में ढील प्रदान की जाएगी जबकि आगामी 14 दिनों की अवधि तक एक्टिव केस फाईंडिंग का कार्य जारी रहेगी।

Related posts

लखीमपुर खीरी कांड के खिलाफ महाराष्ट्र बंद, बसें और दुकानेें बंद

Sandeep Shandil

हिमाचल संस्कृति को मिलेगा बढ़ावा, मार्च में होंगी विशेष प्रतियोगिताएं ; पढ़िए पूरी खबर

Sandeep Shandil

21 तोपों की सलामी इन कलाकारों को

Sandeep Shandil

Leave a Comment