राजीव राणा, हरोली
सोमवार सुबह गुरपलाह बस अड्डे से ऐतिहासिक गुरपलाह साहिब गुरुद्वारा तक नई सड़क बनाने के कार्य का उदघाटन जिला परिषद सदस्य कमल सैनी ने नारियल फोड़ व लड्डू बाँट किया ।
इस सड़क की हालत काफी समय से खस्ता हालत में थी व कुछ समय स्थानीय ग्रामीणों ने औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो राम कुमार के पास इस सड़क के जीर्णोद्वार की मांग की थी जिसपर प्रो राम कुमार ने इस सड़क के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से धन उपलब्ध करवाया है व आज इस सड़क का उदघाटन जिला परिषद कमल सैनी के हाथों हुआ है ।
कमल सैनी ने इस सड़क के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ,औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो राम कुमार का आभार जताया है व धन्यवाद किया है व उन्होंने कहा कि हरोली में विकास क्रांति में कोई भी सड़क व गली कच्ची जा टूटी फूटी न रहेगी ।
यह मौजूद रहे
उन्होंने कहा कि बाथू गांव में करोड़ो के विकास कार्य चल रहे है जिनमे बिजली विभाग , लोक निर्माण विभाग , जल शक्ति विभाग व अन्य विभागों द्वारा चलाए गए विकास कार्य हो । इस मौके पर विभाग के कनिष्ठ अभियंता सुशील कुमार , कुलदीप राणा, तारा सैनी , यशपाल सिंह , काका सैनी , हरबंस सैनी , हरभजन सिंह ,अशोक राणा , बिट्टू चौहान , पँचायत सदस्य ज्योति देवी , स्वर्ण सिंह , बाबा कुलविंदर सिंह , बाबा गोल्डी सिंह , सुच्चा सिंह ,रंजीत सिंह ,पवन कुमार सहित अन्य भी मौजूद थे ।