himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाकांगड़ाकिन्नौरकुल्लूचंबाबिलासपुरमंडीलाहुल-स्पीतिशिमलासिरमौरसोलनहमीरपुरहिमाचल

गुरद्वारा गुरपलाह साहिब की सड़क के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू, कमल सैनी ने किया विधिबत उद्धघाटनराजीव राणा, हरोली

राजीव राणा, हरोली

सोमवार सुबह गुरपलाह बस अड्डे से ऐतिहासिक गुरपलाह साहिब गुरुद्वारा तक नई सड़क बनाने के कार्य का उदघाटन जिला परिषद सदस्य कमल सैनी ने नारियल फोड़ व लड्डू बाँट किया ।

इस सड़क की हालत काफी समय से खस्ता हालत में थी व कुछ समय स्थानीय ग्रामीणों ने औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो राम कुमार के पास इस सड़क के जीर्णोद्वार की मांग की थी जिसपर प्रो राम कुमार ने इस सड़क के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से धन उपलब्ध करवाया है व आज इस सड़क का उदघाटन जिला परिषद कमल सैनी के हाथों हुआ है ।

कमल सैनी ने इस सड़क के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ,औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो राम कुमार का आभार जताया है व धन्यवाद किया है व उन्होंने कहा कि हरोली में विकास क्रांति में कोई भी सड़क व गली कच्ची जा टूटी फूटी न रहेगी ।

यह मौजूद रहे

उन्होंने कहा कि बाथू गांव में करोड़ो के विकास कार्य चल रहे है जिनमे बिजली विभाग , लोक निर्माण विभाग , जल शक्ति विभाग व अन्य विभागों द्वारा चलाए गए विकास कार्य हो । इस मौके पर विभाग के कनिष्ठ अभियंता सुशील कुमार , कुलदीप राणा, तारा सैनी , यशपाल सिंह , काका सैनी , हरबंस सैनी , हरभजन सिंह ,अशोक राणा , बिट्टू चौहान , पँचायत सदस्य ज्योति देवी , स्वर्ण सिंह , बाबा कुलविंदर सिंह , बाबा गोल्डी सिंह , सुच्चा सिंह ,रंजीत सिंह ,पवन कुमार सहित अन्य भी मौजूद थे ।

Related posts

अंजू शर्मा ने मातृशक्ति को राष्ट्रशक्ति में परिवर्तित करने के संकल्प के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष का संभाला दायित्व

Sandeep Shandil

नेहरू युवा केंद्र ऊना कोरोना महामारी के बीच पिछले डेढ़ वर्ष से जन-जागरण की निभा रहा अहम भूमिका: जीवन शर्मा केंद्र व प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशों को युवक मंडलों के माध्यम से पहुंचा रहा लोगों के घर द्वार…

Sandeep Shandil

खीरगंगा घाट में बन रही पार्किंग का बैजनाथ पपरोला नगरपंचायत के अध्यक्ष उपाध्यक्ष ने लिया जायजा 

himexpress

Leave a Comment