सत्यदेव बसदेहरा, मैहतपुर
(ऊना)। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज स्पेशल ओलंपिक्स भारत जिला ऊना ने 3 से 13 साल के बच्चों के साथ योग दिवस मनाया। योग दिवस में ऊना के देहलां स्थित आश्रय स्कूल के बच्चो, स्टाफ, स्थानीय बच्चों एवं लोगों ने भाग लिया स्पेशल ओलंपिक्स भारत हिमाचल प्रदेश के द्वारा आयोजित वर्चुअल के माध्यम से आश्रय स्कूल में जूम ऐप के माध्यम से बड़ी स्क्रीन पर योग करवाया गया।
स्पेशल ओलंपिक भारत जिला ऊना के अध्यक्ष विजय मलांगड़, महासचिव एवं पूर्व जिला परिषद सदस्य पंकज सहोड़ और सक्षम भारत के हिमाचल प्रांत के अध्यक्ष सुरेश एरी ने बच्चों को मास्क व खाने के लिए बिस्कुट आदि के पैकेट वितरित किए गए। इस आयोजन को लेकर जहां स्पेशल ओलंपिक्स भारत की चेयरपर्सन डॉ मल्लिका ने जूम ऐप के माध्यम से योग दिवस पर बधाई दी व योग के बारे में बताया स्पेशल ओलंपिक्स भारत जिला ऊना की समस्त पदाधिकारी डॉ मल्लिका नड्डा का इस आयोजन को लेकर धन्यवाद करती है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस स्पेशल बच्चों के साथ मनाकर एक ऐतिहासिक पहल की है।
यह मौजूद रहे
इसके लिए स्पेशल ओलंपिक्स भारत की चेयर पर्सन डॉ मल्लिका नड्डा जी का धन्यवाद करती है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में स्पेशल ओलंपिक भारत जिला ऊना के अध्यक्ष विजय मलांगड़, महासचिव पंकज सहोड़, सुरेश एरी, नेहा कालिया, अश्विनी कालिया, रिंपी टिकड़ा, रितिका, नीति, अपीश, पायल, मोनिका, लबीश, अमर, सागर इत्यादि मौजूद रहे।