himexpress
Breaking News
मंडीहिमाचल

पिपली गांव के आशुतोष चंदेल बने भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर

धर्मपुर मण्डी डी आर कटवाल
धर्मपुर उपमंडल की पिपली/भराड़ी पंचायत के पिपली गांव के आशुतोष चंदेल के भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर बनने से पिपली गांव के लोगों में खुशी का माहौल बना हुआ है बता दें कि आशुतोष चंदेल सुपुत्र श्री शक्ति चंद चंदेल एडवोकेट की पांचवी तक की शिक्षा सरकाघाट के लॉर्ड कान्वेंट स्कूल से हुई है उसके बाद छठी से 12वीं तक की शिक्षा सैनिक स्कूल सुजानपुर टिहरा से प्राप्त की , फिर 2017 में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण कर नेशनल डिफेंस अकादमी खड़गवासला में एयरफोर्स के लिए इनका चयन हुआ 3 साल की कड़ी मेहनत के बाद नेशनल डिफेंस अकादमी से पास आउट हुए और 1 साल की ट्रेनिंग के लिए एयर फोर्स अकैडमी हैदराबाद डुंडीगुल गए 19 जून 2021 को हैदराबाद से पास आउट हुए है आशुतोष चंदेल का फ्लाइंग ऑफिसर बनने का बचपन से ही सपना था उन्होंने इस मुकाम को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की है आशुतोष चंदेल अपनी सफलता का श्रेय माता श्रीमती अर्चना चंदेल, पिता श्री शक्ति चंदेल, दादा स्वर्गीय श्री कांशीराम चंदेल, ताई श्रीमती विमला चंदेल, ताऊ श्री बालीराराम चंदेल रिटायर्ड सेशन जज, नानी श्रीमती लीला ठाकुर, मासी श्रीमती अनिता ठाकुर , मासड़ श्री हरनाम सिंह ठाकुर रिटायर्ड सेशन जज, तथा समस्त परिवारजनों को देते हैं इन्होंने भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर बन कर अपने गांव व तहसील का नाम रोशन किया है जो की पिपली गांव के लिए यह गर्व की बात है

Related posts

ऊना एनसीसी ने बाँटे वीरगति को प्राप्त हुए जवानों के परिजनों को शौर्य पुरस्कार

Sandeep Shandil

लाहौल के सर्द मौसम के बीच चुनावी समर कायम है

Sandeep Shandil

जयराम सरकार के मंत्रियों, विधायकों और अफसरशाही के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने तैयार की चार्जशीट

Sandeep Shandil

Leave a Comment