ऊना, हरपाल सिंह कोटला
थाना सदर ऊना, जिला ऊना के तहत पुलिस ने एक युवक को हैरोईन के साथ ग्रिफ्तार किया है । पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम के समय पुलिस थाना सदर ऊना के मुलाजम गस्त दौरान मुकाम अप्पर अरनियाला में मौजूद थे, तो गुप्त सुचना के आधार पर एक व्यक्ति की तलाशी लेने पर 2.71 ग्राम चिटटा(हैरोईन) बरामद की । मामले की पुश्टी करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने बताया की इस सन्दर्भ में उपरोक्त व्यक्ति राहुल सपुत्र श्री कमल किशोर निवासी कोटला खुर्द, जिला ऊना के विरुद्ध मादक द्रव्य अधिनियम के अन्तर्गत थाना सदर ऊना में अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण जारी है।