ऊना, हरपाल सिंह कोटला
पुलिस थाना सदर ऊना, जिला ऊना, के तहत पुलिस ने एक पिकअप गाड़ी से खैर की अवैध लकड़ी बरामद की है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार
पुलिस थाना सदर ऊना के मुलाजमान रात के समय गश्त पर रवाना थे तो तलाशी के दौरान एक पिकअप गाड़ी से गांव बनगढ़ में 25 मोछे खैर के बरामद किये। जिस पर गाड़ी चालक कोई भी परमिट पुलिस को पेश न कर सका। पुलिस अधीक्षक ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि इस पर गाड़ी चालक राज कुमार पुत्र श्री भगत राम निवासी फतेवाल, तैहसील व जिला ऊना के खिलाफ अभियोग पुलिस थाना सदर ऊना में पंजीकृत किया गया है। अन्वेषण जारी है।