himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाकांगड़ाकिन्नौरकुल्लूचंबाबिलासपुरमंडीलाहुल-स्पीतिशिमलासिरमौरसोलनहमीरपुरहिमाचल

कोविड वैक्सीनेशन का महाभियान सोमवार से

18 प्लस

राजपत्रित अवकाश के दिन भी लगेगी कोविड वैक्सीन, रविवार को छुट्टी रहेगी

Advertisement

शहरों में ऑनलाइन बुकिंग अनिवार्य, ग्रामीण क्षेत्रों में पहले आओ-पहले पाओ आधार पर लगेंगे टीके

ब्यूरो चीफ (कुसुम लता)
ऊना (20 जून)- जिला ऊना में कोविड वैक्सीनेशन का महाभियान सोमवार से शुरू होने जा रहा है। 18-44 वर्ष आयु वर्ग के लिए सोमवार से ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड टीकाकरण के लिए स्लॉट बुकिंग की अनिवार्यता समाप्त हो जाएगी। टीकाकरण केंद्र पर ही पहले आओ-पहले पाओं के आधार पर पंजीकरण करने का प्रावधान किया गया है, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को वैक्सीन लगाने में किसी भी तरह की दिक्कतें न आएं, लेकिन शहरी क्षेत्रों में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लाभार्थियों के लिए स्लॉट बुकिंग एक दिन पहले करवानी ही पड़ेगी।


इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमण कुमार शर्मा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कम से कम 100 लाभार्थियों को कोविड इंजैक्शन लगाया जाएगा, जिसे बढ़ाकर डेढ़ सौ तक किया जा सकता है। टीकाकरण सत्र का आयोजन स्कूल अथवा किसी अन्य खुले स्थान पर होने पर 200 लाभार्थियों का टीकाकरण भी किया जा सकता है।


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमण कुमार शर्मा ने कहा कि 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग में सोमवार, मंगलवार तथा बुधवार को तीन दिन टीकाकरण करवाया जाएगा। जबकि 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लाभार्थियों के लिए वीरवार, शुक्रवार तथा शनिवार को टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे। इसमें फ्रंटलाइन वर्कर्स तथा दूसरी डोज वाले नागरिक भी टीकाकरण करवा सकते हैं। राजपत्रित अवकाश के दिन भी टीके लगेंगे, लेकिन रविवार को छुट्टी रहेगी। सीएमओ ने कहा कि टीकाकरण केंद्रों पर ज्यादा भीड़ एकत्रित न हो, इसका भी पूरा ध्यान रखा जाएगा तथा टीकाकरण केंद्रों को स्कूल या अन्य खुली जगहों पर आयोजित किया जाएगा तथा सामाजिक दूरी का भी पूरा ध्यान रखा जा सके।


डॉ. रमण कुमार शर्मा ने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण प्राथमिकता सूची में ट्रक व टैक्सी चालकों सहित होटल उद्योग से जुड़े कर्मचारियों और मालिकों को भी शामिल किया है। टीकाकरण के लिए संबंधित होटल मालिक, ट्रक तथा बस ऑपरेटर यूनियन टीकाकरण के लिए प्रमाण पत्र जारी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि वास्तविक व्यक्तियों को प्रमाण पत्र जारी करने की जिम्मेदारी पूरी तरह से प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले व्यक्तियों की होगी।

Related posts

दिवाली पर यात्रियों को विशेष सुविधा देगा एचआरटीसी, जानिए कितने बजे तक

Sandeep Shandil

कुल्लू में भयंकर हादसा। कार के खाई में गिरने से पति पत्नी की दर्दनाक मौत

himexpress

एडीसी ऊना डा. अमित शर्मा ने एनआईटी के छात्रों को दी प्रधानमंत्री गतिशक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान की जानकारी

Sandeep Shandil

Leave a Comment