himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाकांगड़ाकिन्नौरकुल्लूचंबाबिलासपुरमंडीलाहुल-स्पीतिशिमलासिरमौरसोलनहमीरपुरहिमाचल

लैपटॉप के लिए पत्रकारों ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का जताया आभार

ब्यूरो चीफ (कुसुम लता)  ऊना
ऊना (20 जून)- पहली बार उपमंडल स्तरीय मान्यता प्राप्त पत्रकारों को लैपटॉप प्रदान करने के लिए सभी पत्रकारों ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का आभार व्यक्त किया है। प्रदेश सरकार की घोषणा के अनुरूप जिला ऊना में उप-मंडल स्तर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को लैपटॉप प्रदान किए गए हैं।

Advertisement


इस संबंध में जिला ऊना के बंगाणा उपमंडल से मान्यता प्राप्त पत्रकार कृष्ण पाल शर्मा ने कहा कि पहली बार किसी भी सरकार ने उप-मंडल स्तर के पत्रकारों का ध्यान रखा है। पहले जिला स्तर पर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को लैपटॉप दिए गए थे और अब उपमंडल स्तर पर लैपटॉप प्रदान कर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने अपना वादा निभाया है। प्रदेश सरकार कोविड संकट में पत्रकारों की लगातार चिंता भी कर रही है। सभी इसके लिए प्रदेश सरकार के धन्यवादी हैं।


वहीं पंजाब केसरी के पत्रकार राजेश परमार ने भी मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि पहले प्रदेश सरकार की ओर से कोविड किट्स प्रदान की गई और अब लैपटॉप भी मिले हैं। निश्चित रूप से प्रदेश सरकार पत्रकारों के हितों का ध्यान रख रही है।
वहीं ऊना से दैनिक भास्कर के संवाददाता विशाल शांडिल्य ने भी लैपटॉप के लिए प्रदेश सरकार का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पत्रकारों को फ्रंट लाइन वर्कर्स की श्रेणी में डालकर प्राथमिकता के आधार पर कोविड वैक्सीन लगवाई। इसके अतिरिक्त कोविड किट्स भी प्रदान की गई हैं। इन सबके लिए सभी पत्रकार मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का आभार व्यक्त करते हैं।

Related posts

इस बार बरसाती मौसम ने उजाड़ दिए कई घर, कई बेजुबान भी आए चपेट में

Sandeep Shandil

45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लिए 71 स्थानों पर होगा टीकाकरण

himexpress

पर्यत्न फाउंडेशन भटेच्छ’ ने किया रक्त दान शिविर का आयोजन,

himexpress

Leave a Comment