ब्यूरो चीफ (कुसुम लता) ऊना
सदर विधायक सतपाल सिंह रायजादा ने फ्लाई ओवर पर भाजपा नेताओं को निशाने पर लेते हुए कहा है कि जब जब चुनाव आते हैं भाजपा नेता फ्लाईओवर का राग अलापना शुरू कर देते हैं पहले यह राग फ्लाईओवर के सर्वे तक रहता था और इस बार यह एक कदम और बढ़कर टेंडर प्रक्रिया तक हो गया है
विधायक ने कहा कि ऊना शहर के हर आम जनमानस व व्यापारी ने इस फ्लाईओवर का विरोध किया है,परन्तु भाजपा नेताओं ने तो फ्लाईओवर बनाने व ऊना शहर के व्यापारियों को उजाड़ने की कसम ही खा ली है ।
विधायक ने कहा कि वह भाजपा नेता से हाथ जोड़ कर अपील करते हैं कि वह अपने स्वार्थ व जिद्द की राजनीति को त्याग कर जनता व व्यापारियों के हित के लिए कार्य करें, विधायक ने कहा कि जिस जिस जगह से यह फ्लाईओवर गुजरेगा वहां के बाशिंदों से पहले राय जाने कि वहां के लोग चाहते क्या हैं ।
विधायक ने कहा कि फ्लाईओवर बनने से विशेषकर छोटे व्यापारियों का रोजगार प्रभावित होगा,फ्लाईओवर बनने की कोरी घोषणा से ही व्यापारी सदमे में हैं व उनके अंदर अपने व्यापार के खत्म हो जाने का डर पैदा हुआ है, सदर विधायक रायजादा ने कहा कि शहर में ट्रैफिक की समस्या ने निदान हेतू व फ्लाईओवर के विकल्प के रूप में वह हिमाचल सरकार के समक्ष रिंग रोड़ का प्रस्ताव रख चुके हैं जिसका DPR का कार्य चला हुआ है,विधायक ने कहा कि जहां फ्लाईओवर बनने से व्यापारी उजड़ेंगे वहीं रिंग रोड बनने से रोजगार के नए विकल्प उतपन्न होंगे,विधायक ने कहा कि रिंग रोड जहां से भी गुजरेगा वहां के स्थानीय वाशिंदों के लिये रोजगार के नए साधन सृजित करता जाएगा ।।
विधायक ने भाजपा नेताओं को निशाने पर लेते हुए कहा कि सिर्फ बातों व बड़ी बड़ी घोषणाओं से विकास नही होता,
विधायक ने कहा कि भाजपा नेता नाबार्ड, विधायक प्राथमिकता, में प्रस्तावित कार्यों के फीते काट कर सिर्फ श्रेय की राजनीति कर रहे हैं ,विधायक ने कहा कि 3 साल पहले की गई PGI satelite बनाने का कार्य व न के बराबर ही हुआ है,3 साल में अभी तक चारदीवारी का कार्य तक नही सम्पूर्ण हुआ है ,
विधायक ने कहा कि भाजपा अब जुमला पार्टी बन गयी है भाजपा के हारे नकारे नेता कुछ भी बयानबाजी कर जाते हैं अब तो चुनाव आते ही यह नेता हवा में महल बनाने लग जाएंगे और बड़े बड़े वादे और घोषणाएं व शिलान्यास करेंगे जो केवल जनता को बरगलाने के लिए होंगी,विधायक ने कहा कि ऊना की विकास कांग्रेस की देन है जनता अब भाजपा की सच्चाई जान चुकी है व इनके बहकावे में नही आएगी ।।