himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाकांगड़ाकिन्नौरकुल्लूचंबाबिलासपुरमंडीलाहुल-स्पीतिशिमलासिरमौरसोलनहमीरपुरहिमाचल

सन 1947 का मंजर देख चुके कुलदीप सिंह को प्रैस क्लब हरोली द्बारा समरिति चिन्ह देकर सम्मानित किया

राजीव राणा, हरोली 

हरोली क्षेत्र के अंतर्गत गांव कलेहडा निवासी सेवानिवृत्त नायब सूबेदार व वरिष्ठ नागरिक कुलदीप सिंह, आयु 89 साल को प्रैस क्लब हरोली द्बारा समरिति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सन 1947 का मंजर देख चुके कुलदीप सिंह से प्रैस क्लब हरोली द्बारा विशेष बातचीत की गई।

कुलदीप सिंह ने बताया कि कि गांव कुंगडत में हम नंगे पैर पढने जाते थे और गांव की खड्ड से पीने के लिए पानी लेने जाते थे। देश विभाजन से पहले गांव कलेहडा में हिंदूओं से ज्यादा मुसलमान रहते थे। लेकिन 1947 के बाद वह सभी भारत छोड़ कर पाकिस्तान चले गए।

आज प्रैस क्लब हरोली के माध्यम से पाकिस्तान में जा बसे एक कलेहडा में रह चुके मुसलमान भाई से बात की और बचपन की यादे ताजा हो गई। कुलदीप सिंह ने गुलाम मोहम्मदअब्दुल मजीद, निवासी फैजलाबाद पाकिस्तान को कलेहडा में आने के लिए आमंत्रित भी किया।

इस मौके पर प्रैस क्लब हरोली के अध्यक्ष गणपति गौतम,उपप्रधान राजीव राणा, महासचिव नवीन महेश,सचिव अनुज कुमार व सलिंदर चौपडा मौजूद रहे ।

Related posts

प्रगतिशील हिमाचल यात्रा के तहत मुख्यमंत्री 10 हजार लोगों को करेंगे संबोधित

Sandeep Shandil

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर उपायुक्त ने दिलाई मतदान की शपथ; नए मतदाताओं को मतदाता फोटो पहचान-पत्र देकर किया सम्मानित

Sandeep Shandil

प्रधानमंत्री मोदी 1 अप्रैल को करेंगे परीक्षा पे चर्चा, छात्रों से संवाद कर देंगे सफलता का मंत्र, जानिए पूरा मामला

Sandeep Shandil

Leave a Comment