himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाकांगड़ाकिन्नौरकुल्लूचंबाबिलासपुरमंडीलाहुल-स्पीतिशिमलासिरमौरसोलनहमीरपुरहिमाचल

कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया ने केंद्रीय विश्वविद्यालय की कक्षाएं चलाने के लिए जिलाधीश महोदय राकेश प्रजापति के माध्यम से मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ज्ञापन सौंपा

संदीप शांडिल, ब्यूरो चीफ काँगड़ा

पठानिया ने कहा कि पिछले 11 सालों से शाहपुर के मँझगरा छतड़ी में केंद्रीय विश्वविद्यालय की कक्षाएं चल रही थी।लेकिन पिछले दो दिन पहले केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति ने प्रेस वार्ता के माध्यम से बताया कि 30%धर्मशाला ओर 70% भाग देहरा में चलेगा।इसके बाद शाहपुर, भटियात,ज्वाली,कांगड़ा की स्थानीय जनता भारी रोष है कि जब यहाँ के छात्रों ने महाविद्यालय का भवन केंद्रीय विश्वविद्यालय को चलाने के लिए महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने बलिदान दिया और महाविद्यालय के छात्र खुद बरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सिहुवा में बैठने को तैयार हुए।

लेकिन आज प्रदेश और केंद्र की सरकार ने बच्चों के साथ शाहपुर में केंद्रीय विश्वविद्यालय का कुछ भाग भी न चला कर धोखा कर रही।आज तो महाविद्यालय शाहपुर का खुद का भवन भी बन कर तैयार हो चुका है ।तो अब केंद्रीय विश्वविद्यालय की कक्षाएं चलाने में क्या दिक्कत आ रही है।जब कि इस भवन में केंद्र सरकार लगभग19 करोड़ रुपये और प्रदेश सरकार लगभग 8करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है। स्थानीय जनता का कहना है केंद्रीय विश्वविद्यालय को राजनीति का अखाड़ा न बनाये ओर मँझगरा छतड़ी में केंद्रीय विश्वविद्यालय का कुछ भाग यही चलाये जिससे शाहपुर के साथ लगती कुछ विधानसभा के बच्चों को पढ़ने के लिए दूर न जाना पड़े।और स्थानीय जनता को भी रोजगार के अबसर पैदा हो।


पठानिया ने कहा कि बड़े दुर्भाग्य की बात है कि कुलपति महोदय ने केंद्रीय एच०आर०डी०मंत्री को पत्र लिख कर मेडिकल, फार्मेसी, डेंटल कॉलेज को न खोलने के लिए पत्र लिख कर भेजा है।मुख्यमंत्री महोदय आपसे विनम्र प्रार्थना है कि केंद्रीय मंत्री एच० आर० डी० मंत्री से ये मामला उठाया जाए और मेडिकल फार्मेसी,डेंटल कॉलेज की कक्षाओं कोशाहपुर में को चलाया जाए।जिससे केंद्रीय विश्वविद्यालय का कोई भी भाग चलने के लिए न रहे।इस मौके पर ब्लॉक् कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत राणा,जिलापरिषद सदस्य नीना ,जिला परिषद सदस्य रितिका शर्मा,शशि पाल शर्मा,मौजूद थे।

Related posts

गैर पंजीकृत दलों से चुनाव आयोग ने किया अन्याय : बलदेव सूद

Sandeep Shandil

हिमाचल की सीमाएं सील ,जाने क्या है वजह

Sandeep Shandil

बीजेपी हिमाचल में रचेगी नया इतिहास: अविनाश राय खन्ना

himexpress

Leave a Comment