ऊना, हरपाल सिंह कोटला
एसएमसी स्टेट यूनियन के मीडिया प्रभारी और जिला ऊना यूनियन के प्रधान अनवर खान, उपप्रधान नवदीप कुमार, महासचिव चंद्रमोहन, सचिव पंकज, सह-सचिव मुकेश, कोऑर्डिनेटर सतीश कुमार, कैशियर प्रवेश कुमारी, चीफ एडवाइजर पूनम, अंजना, मोनिका ने कहा कि बेरोजगार संघ की जिला ऊना की अध्यक्ष रजनी वाला 2555 एसएमसी अध्यापकों पर गलत टिप्पणी करना बंद करें।
अनवर खान ने कहा कि रजनी बाला को बताना चाहते हैं कि 2555 एसएमसी अध्यापक आरटीई के लिए जरूरी सभी शैक्षणिक योग्यताओं को पूरा करते हैं और 2555 एसएमसी अध्यापकों की नियुक्तियां शिक्षा उपनिदेशक से अनुमति लेकर एसएमसी की अध्यक्षता में नियुक्त कमेटी दुवारा की गई हैं। एसएमसी अध्यापकों की नियुक्ति वहां की गई जहां 2 साल से कोई अध्यापक नही था। और साथ ही एसएमसी अध्यापकों के पदों को समाचार पत्रों में विज्ञापित करके भरा गया हैं। सभी एसएमसी अध्यापक पिछले 9 बर्षों से कम वेतन और बिना किसी अवकाश के लगातार प्रदेश के विभिन्न स्कूलों में अपनी सेवाएं दे रहें हैं। कई स्कूल तो एसएमसी अध्यापकों के सहारे ही चल रहे हैं।
एसएमसी संघ ने कहा कि रजनी वाला को पता होना चाहिए कि माननीय सुप्रीम कोर्ट ने भी एसएमसी भर्ती को सही ठहराया हैं। रजनी बाला जो बता रही हैं कि 1999 बैच के पात्र युवा एसएमसी अध्यापकों की बजह से बेरोजगार हैं हम रजनी बाला से पूछना चाहते हैं कि 1999 से 2021 तक सरकार ने कमीशन के माध्यम से हजारों अध्यापकों की भर्तियां की हैं वह आज दिन तक क्यों नही लग पाए। ऊना जिला की अध्यक्ष रजनी बाला को एसएमसी अध्यापकों पर टिप्पणियां करने की बजाय कमीशन की तैयारी करनी चाहिए। रजनी बाला को यह भी बताना चाहते हैं कि सरकार अभी 4000 अध्यापकों की कमीशन के माध्यम से भर्ती कर रही हैं आप उसके लिए तैयारी करों। दूसरों का रोजगार छिनने की उम्मीद मत रखों।
फोटो अनवर खान