himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाकांगड़ाकिन्नौरकुल्लूचंबाबिलासपुरमंडीलाहुल-स्पीतिशिमलासिरमौरसोलनहमीरपुरहिमाचल

बढ़ेडा में स्टेडियम का रास्ता साफ सरकार ने जारी किया धन पहली किश्त में विभाग के पास आया पैसा

राजीव राणा,  हरोली

प्रदेश भाजपा प्रवक्ता

Advertisement
एवम एचपीएसाईडीसी के उपाध्यक्ष प्रो राम कुमार ने जारी व्यान में कहा कि हरोली विधानसभा को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एक और सौगात से नवाजा है । उन्होंने बताया कि कांगड़ जनसभा में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बढ़ेडा के लिए स्टेडियम बनाने की घोषणा की थी अब वह घोषणा लागू होने जा रही है तथा यह खेल स्टेडियम जल्द बनेगा जिसके लिए सरकार ने 1 करोड़ 10 लाख के लगभग पैसा स्वीकृत कर दिया है व जिसकी पहली किस्त भी आ गयी है

Him Express TV
Him Express TV

जिसके लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का हरोली वासियो की और से आभार व धन्यवाद प्रकट करते है । प्रो राम कुमार ने कहा कि जयराम सरकार में किया हुआ हर वायदा पूरा होगा क्योंकि भाजपा मात्र घोषणाओं तक सीमित नही है बल्कि साफ नियत से काम करने में विश्वास रखती है व इसी का नतीजा है कि आज बढ़ेडा गांव में एक करोड़ से अधिक की लागत से खेल स्टेडियम बनेगा जिसका लाभ क्षेत्र के युवाओं को होगा ।

 

प्रो राम कुमार ने कहा कि हरोली विधानसभा पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का बज्र आशीर्वाद है व इसी के चलते आज हरोली को आज अनेको प्रोजेक्ट मिल रहे है व आज हरोली विकास के लिए अपनी अवर्णिम गाथा गया रहा है । उन्होंने कहा कि नगनोली से लेकर गोंदपुर जयचंद तक आज सभी गांवो में विकास कार्य चल रहे है व जनता भी इस ईमानदार विकास के खुश है व जब से जयराम ठाकुर ने प्रदेश की कमान संभाली है

तबसे प्रदेश सहित हरोली की जनता भी भाजपा का साथ दे रही है चाहे लोकसभा चुनाव हो पँचायत के चुनाव हो नगर पंचायतों के चुनाव हो प्रदेश सहित हरोली की जनता ने भाजपा को एकतरफा समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि आज सभी गांवो में सड़कों को नया बनाया गया है व अब कोई सड़क कच्ची जा टूटी नही रहेगी जिसके लिए जयराम सरकार का आभार व धन्यवाद करते है । इस मौके पर भाजयुमो अध्यक्ष रजत राणा , अमन ठाकुर , अरुण गुज्जर , हर्ष बधाण , गुलविंद्र खेपड सहित अन्य भी मौजूद थे ।

Related posts

हिमाचल मे उभर सकता है तीसरा विकल्प, पक्ष विपक्ष मे बढ़ी हलचल

Sandeep Shandil

फतह नंगल ने 8 – 0 से जीता बाबा लखदाता फुटबॉल टूर्नामेंट 2022 का फाइनल मैच

himexpress

JOBS: रोजगार मेले में 3184 युवाओं को मिलेगा जॉब का अवसर: बाली

himexpress

Leave a Comment