राजीव राणा, हरोली

जिसके लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का हरोली वासियो की और से आभार व धन्यवाद प्रकट करते है । प्रो राम कुमार ने कहा कि जयराम सरकार में किया हुआ हर वायदा पूरा होगा क्योंकि भाजपा मात्र घोषणाओं तक सीमित नही है बल्कि साफ नियत से काम करने में विश्वास रखती है व इसी का नतीजा है कि आज बढ़ेडा गांव में एक करोड़ से अधिक की लागत से खेल स्टेडियम बनेगा जिसका लाभ क्षेत्र के युवाओं को होगा ।
प्रो राम कुमार ने कहा कि हरोली विधानसभा पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का बज्र आशीर्वाद है व इसी के चलते आज हरोली को आज अनेको प्रोजेक्ट मिल रहे है व आज हरोली विकास के लिए अपनी अवर्णिम गाथा गया रहा है । उन्होंने कहा कि नगनोली से लेकर गोंदपुर जयचंद तक आज सभी गांवो में विकास कार्य चल रहे है व जनता भी इस ईमानदार विकास के खुश है व जब से जयराम ठाकुर ने प्रदेश की कमान संभाली है
तबसे प्रदेश सहित हरोली की जनता भी भाजपा का साथ दे रही है चाहे लोकसभा चुनाव हो पँचायत के चुनाव हो नगर पंचायतों के चुनाव हो प्रदेश सहित हरोली की जनता ने भाजपा को एकतरफा समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि आज सभी गांवो में सड़कों को नया बनाया गया है व अब कोई सड़क कच्ची जा टूटी नही रहेगी जिसके लिए जयराम सरकार का आभार व धन्यवाद करते है । इस मौके पर भाजयुमो अध्यक्ष रजत राणा , अमन ठाकुर , अरुण गुज्जर , हर्ष बधाण , गुलविंद्र खेपड सहित अन्य भी मौजूद थे ।