himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाकांगड़ाकिन्नौरकुल्लूचंबाबिलासपुरमंडीलाहुल-स्पीतिशिमलासिरमौरसोलनहमीरपुरहिमाचल

धर्मपुर से संबंध रखने वाले राजकुमार सकलानी बने भाषा एवं संस्कृति विभाग के उपनिदेशक

धर्मपुर, मण्डी, डी आर कटवाल
धर्मपुर: भाषा एवं संस्कृति विभाग में सहायक निदेशक के पद पर कार्यरत राजकुमार सकलानी जी को हिमाचल सरकार ने भाषा में संस्कृती विभाग के उपनिदेशक के पद पर पदोन्नत किया है राजकुमार सकलानी धर्मपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत बनाल से संबंध रखते हैं और इससे पहले ये अपनी सेवाएं जिला भाषा अधिकारी के रूप में शिमला, मंडी, कुल्लू ,ऊना, लाहौल स्पीति और कांगड़ा में दे चुके हैं

इस दौरान इन्होंने अपने कार्यकाल में तीन पुस्तकों का भी प्रकाशन किया है राजकुमार सकलानी के पिता अमर सिंह सकलानी एक किसान व माता सीता देवी एक गृहणी है इनकी प्राइमरी तक की पढ़ाई रियुर प्राथमिक पाठशाला में पूरी हुई थी उसके बाद इन्होंने धर्मपुर स्कूल से दसवीं कक्षा में टॉप किया था

19 वर्ष की आयु में लोक सेवा आयोग के माध्यम से सचिवालय शिमला में बतौर क्लर्क तैनात हुए थे तथा सायंकालीन कॉलेज माल रोड शिमला में आगे की पढ़ाई की 1997 में लोक सेवा आयोग के माध्यम से जिला भाषा अधिकारी के रूप में सेवाएं देना शुरू की थी और आज अब भाषा एवं संस्कृति विभाग के उपनिदेशक के पद पर अपनी सेवाएं देगें

Related posts

7 से 16 अक्टूबर तक चलेंगे शक्तिपीठ ज्वालामुखी मन्दिर में शारदीय अश्विन नवरात्र ।

Sandeep Shandil

नए साल में एचआरटीसी की सौगात

Sandeep Shandil

भाजपा राज में कानून व्यवस्था का निकला जनाजा – देशराज गौतम

Sandeep Shandil

Leave a Comment