दौलतपुर चौक, 19 जून, पराशर
गोंदपुर बनेहड़ा लोअर में रेलवे की दो क्रासिंग पड़ती है और वाहन तो रेलवे पुल के नीचे से जाते है परंतु पुल के आसपास रेलवे ट्रैक ओपन है जिससे दुर्घटना का भय बना रहता है।इस रेलवे पुल पर आम व्यक्ति आसानी से पहुंच सकते है और आसपास आबादी होने से के करण बच्चे अक्सर रेलवे ट्रैक के आसपास घूमते नजर आते हैं।
वहीं अगर बाउंड्री वाल लगी हो तो अप्रिय घटना होने से बच सकती थी और अगर प्रशासन अब भी इस पर ध्यान दे तो भविष्य के लिए अलार्म है। इस अवसर पर प्रबुद्ध वर्ग ने आग्रह किया है कि आबादियों के आसपास पहले रेलवे क्रॉसिंग के किनारों पर बाउंड्री वाल लगाई जाए विगत दिवस रेलवे ट्रैक के नीचे कटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।
इस अवसर पर स्थानीय पंचायत की सदस्य एडवोकेट राजकुमारी शर्मा ने बताया कि इस विषय डीआरएम अंबाला को ज्ञापन भेजा जाएगा और शीघ्र अति शीघ्र बॉउंड्री वाल लगाई जाए।