संदीप शांडिल, ब्यूरो चीफ काँगड़ा
शाहपुर 19 जून ; उप मंडल शाहपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत ठारू के गाँव भटेच्छ में शनिवार को युवा संगठन ‘ पर्यत्न फाउंडेशन भटेच्छ ” के सौजन्न्य से एक रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया | जिसमें 51 युवाओं ने रक्त दान किया |
पर्यत्न फाउंडेशन भटेच्छ’ टीम के अनुसार ग्राम पंचायत ठारू के सहयोग से इस शिविर का आयोजन सहीद अजय चौहान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भटेच्छ परिसर में किया गया | पर्यत्न फाउंडेशन भटेच्छ टीम ने शिविर के सफल आयोजन पर हर्ष व्यक्त करते हुए स्कूल प्रबंधन व ग्राम पंचायत ठारू का विशेष रूप से धन्यवाद किया है |वहीं ग्राम पंचायत प्रधान सपना देवी व उप प्रधान सुरिंद्र ठाकुर ने कहा कि पर्यत्न फाउंडेशन भटेच्छ’ की टीम की और से इस प्रकार का कोई भी आयोजन किया जाएगा तो पंचायत पूरा पूरा सहयोग करेगी |
सनद रहे कि पर्यत्न फाउंडेशन भटेच्छ’ टीम कोरोना महामारी के संकट काल विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे ज़रूरतमंद लोगों की सेवा में रासन व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने में अग्रणी रही है |