himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाकांगड़ाकिन्नौरकुल्लूचंबाबिलासपुरमंडीलाहुल-स्पीतिशिमलासिरमौरसोलनहमीरपुरहिमाचल

प्रो राम कुमार ने हरोली में किया पेयजल योजना का भूमिपूजन

ब्यूरो चीफ (कुसुम लता)
ऊना, 19 जून – उद्योग विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो राम कुमार ने आज हरोली के वार्ड नंबर 6 में विधिवत पूजा अर्चना कर लघु पेयजल योजना का शिलान्यास किया। उन्होंने बताया कि इस योजना का निर्माण 7 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा।


प्रो राम कुमार ने बताया कि इस लघु पेयजल योजना का निर्माण शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा और इसके बनने से हरोली के वार्ड नंबर 6 के निवासियों की वर्षों से चली आ रही पानी की समस्या समाप्त होगी और उन्हें सुचारू पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित होगी। उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर छह के 50 परिवारों को इसका लाभ मिलेगा।

प्रो. राम कुमार ने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार हर घर तक स्वच्छ जल उपलब्ध करवा रही है और इसके तहत ही इस पेयजल योजना का शिलान्यास किया गया। प्रो. रामकुमार ने कहा की हरोली विधानसभा क्षेत्र में हर सुविधा उपलब्ध करवाना हमेशा ही उनकी प्राथमिकता रही है ओर भविष्य में भी रहेगी।


इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य रमा कुमारी, बीडीसी चेयरमैन रजनी, सतीश ठाकुर, काका राम, अश्वनी, पंकज सहित अन्य उपस्थित थे।

Related posts

ज्वालामुखी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए व यातायात नियमों की पालना को बढ़ाने के लिए नई मुहीम शुरू

Sandeep Shandil

आउटसोर्स कर्मचारीयो को नही मिल रहा वेतन डीसी हमीरपुर को ज्ञापन सौंपने के बाद भी इन्हें कुछ महीने का ही वेतन मिला।

Sandeep Shandil

डीसी ने ट्रिपल आईटी सलोह में चल रहे निर्माण कार्यो का किया निरीक्षण

Sandeep Shandil

Leave a Comment