himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाकांगड़ाकिन्नौरकुल्लूचंबाबिलासपुरमंडीलाहुल-स्पीतिशिमलासिरमौरसोलनहमीरपुरहिमाचल

विजय अग्निहोत्री ने बांटी लहड़ा वार्ड की आशा वर्करों को किटें।

राकेश सोनी, नादौन, 

हमीरपुर: आशा कार्यकर्तायों ने कोरोना काल में लगातार अपनी अहम भूमिका निभाई है। चाहे लोगों को घर घर जाकर कोरोना से बचने के लिए दवाईयां, मास्क व अन्य चीजें उपलब्ध कराना हो या फिर कोरोना निर्देशों के बारे में जागरूक करना हो, हर तरीके से उन्होंने अपना सहयोग दिया है।

उनके इस अहम योगदान के लिए उन्हें सम्मानित भी किया जाता रहा है ताकि उनका मनोबल बढ़ता रहे और वो ऐसे ही अपनी सेवाएं देते रहें। साथ ही उनकी सुरक्षा के लिये उन्हें कोरोना से बचने हेतु सुरक्षा किटें भी दी जा रही हैं।

इसी के चलते आज माननीय विजय अग्निहोत्री व अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आज लहड़ा वार्ड की कश्मीर सरेड़ी पन्याली लहड़ा पंचायतों की आशा वर्करों को किटें वितरित की गईं। साथ ही उन्होंने आशा कार्यकर्तायों द्वारा निभाई जा रही उनकी सेवाएं के लिए उन्हें धन्यवाद भी दिया।

Related posts

अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की बैठक नूरपुर मे हुई संपन्न

Sandeep Shandil

भाजपा प्रकोष्ठ व्यापार मंडल हरोली के अध्यक्ष अजय जोशी जी ने सभी आशा वर्कर को करोना सुरक्षा किट प्रदान की।

himexpress

नूरपुर से सल्याली गांव में हुआ एक्सिडेंट

himexpress

Leave a Comment