बिना गौशालाओ के सड़को पर भटकने को मजवूर है गौ वंश
दौलतपुर चौक ।पराशर
शनिवार को दौलतपुर चौक के नजदीकी गांव दियोली के सिद्ध चानो मंदिर में हरी चंदशाह जी गौशाला कमेटी के संचालक बाबा राकेश शाह की अध्यक्षता में गौ सेवा और गौ रक्षा विषय पर एक बैठक का आयोजन किया गया जिस में दियोली ग्राम पंचायत प्रधान पूर्ण चंद व वार्ड मेंबर अमन मिन्हास विशेष रूप से उपस्थित हुए जबकि सिद्ध चानो कमेटी के युवा पम्मु व हैप्पी ठाकुर की टीम भी उपस्थित रही ।इस मौके पर हरी चंदशाह जी गौशाला कमेटी के संचालक बाबा राकेश शाह ने जोरदेते हुए कहा वर्तमान समय में गौ वंश की उपेक्षा हो रही है। इसी के परिणामस्वरूप कही अकाल तो कही अतिवृष्टि हो रही है।
इन सारी समस्याओं का समाधान गौरक्षा, गौ सेवा से ही संभव है। बिना गौ सेवा गौरक्षा के विश्व का कल्याण संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि गौ वंश बिना गौशालाओ के सड़को पर भटकने को मजवूर है उन्होंने कहा कि अगर हर गांव के लोग इक्कठे हो और हर दो गांवो में पंचायत स्तर पर एक गौशाला वनाई जाए तो और इन गौशालाओ में गऊओं की रखने की पुख्ता व्यवस्था हो इस के वो प्रयत्नशील है ।
उन्होंने कहा कि गौ सेवा का अर्थ यह नही है कि जब तक गाय दूध दे तब तक उसका ख्याल रखे बल्कि बूढ़ी होने तक उसकी सेवा करे उसका चारे पानी के व्यवस्था सही ढंग से हो तभी सही मायनों में गऊओं की रक्षा हो सकती है ।
इस मौके पर दियोली गांव के प्रधान ने बाबा राकेश शाह जी को भरोसा दिलाया की गांव में करीव 300 कनाल के करीब चरान्द भूमि है जिसमें से कुछ भूमि गौ शाला निर्माण व वेसहारा गौ वंश को सहारा देने का प्रयास किया जाएगा ।